सिविक वालंटियर ने पेश की मानवता की मिशाल, वृद्धा को लौटाए उसके खोये हुए रूपये




मालदा। एक सिविक वालंटियर ने फिर से मानवता का परिचय दिया है. मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कार्यरत एक सिविक वालंटियर ने एक मरीज के परिजन को खोये हुए रूपये लौटा कर मानवता की मिशाल पेश की है. 

आपको बता दें कि ओल्ड मालदा थाना के साहपुर शिव मंदिर निवासी एक वृद्ध बुखार से पीड़ित होकर मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाजरत है. उनकी पत्नी सुमिता सिंह उनके साथ हैं. पति की दवा खरीदने के लिए वह घर से साढ़े तीन हजार रुपये नकद लेकर मालदा मेडिकल पहुंची थी. तभी मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में वृद्धा के हाथ से उसका पर्श गिर गया. मालदा जिले के इंग्लिशबाजार थाना अंतर्गत खस्कोल इलाके का गौतम चौधरी नामक सिविक वालंटियर अन्य दिनों की तरह मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आपातकालीन विभाग के सामने काम कर रहा था. तभी आपातकालीन विभाग के सामने एक बटुआ नजर आया. बैग खोलने पर देखा कि बैग के अंदर साढ़े तीन हजार कैश है. बाद में उसको पता चला कि वृद्धा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सामने रो रही है। सारा घटनाक्रम सुनने के बाद सिविक वालंटियर ने वृद्धा को पर्श सौंप दिया। 

आज ही नहीं, पुलिस सूत्रों से पता चला है कि एक साल पहले भी इस सिविक वालंटियर ने मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में काम करने के एक मरीज को उसके करीब आठ हजार रूपये लौटाये थे. 

वृद्ध महिला सुमिता सिंह ने सिविक वालंटियर गौतम चौधरी के प्रति आभार जताया है. उसके कहा कि यह पैसा उसके लिए काफी मायने रखता है,

 गौतम चौधरी नामक कार्यरत सिविक वालंटियर ने कहा कि अन्य दिनों की तरह मैं मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आपातकालीन विभाग के सामने काम कर रहा था. तभी मैंने देखा कि एक बटुआ पड़ा हुआ है. इसमें करीब साढ़े तीन हजार रुपये हैं. खोजबीन करने पर पता चला कि ये पैसे उस वृद्धा के हैं. फिर मैं सब कुछ जांचने के बाद पैसे लौटा दिया हूं।' उस गरीब महिला को पैसे देकर बहुत अच्छा लगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली