रानीगंज-रानीगंज चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के वर्ष 2024-26 के नए कमिटी का पद भार ग्रहण समारोह चेंबर के सभागार में सम्पन्न हुआ.इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष रोहित खेतान को पूर्व अध्यक्ष अरुण भारतीया ने अध्यक्ष जबकि पूर्व महासचिव मनोज केशरी ने अरूमय कुंडू को महासचिव का पद भार सौंपा,जबकि नए कार्यकारिणी के सदस्यों ने शपथ ग्रहण लिए. अरुण भारतीया ने कहा जिस प्रकार मुझे कमिटी के सदस्यों का सहयोग मिला,मुझे विश्वास है की रोहित खैतान के टीम को भी उसी प्रकार सहयोग मिलेगी ,ताकी
इस चेंबर ऑफ कॉमर्स को एक नई आयाम के साथ आगे ले जा पाएंगे.
इलेक्शन कमेटी के चेयरमैन जुगल किशोर गुप्ता ने चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के 2024 / 26 की कमेटी की घोषणा की ,जिसमे अध्यक्ष रोहित खेतान , महासचिव अरुमय कुंडू , ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री शरत कनोडिया, वर्किंग प्रेसिडेंट प्रदीप बाजोरिया, सीनियर उपाध्यक्ष मनोज केसरी, उपाध्यक्ष अनिल लुहारूवाला एवं दीपक जालान, संयुक्त महासचिव अजीत कयाल एवं राजेश गनेड़ीवाला चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के 2 वर्ष की टीम में इन पदाधिकारीयों को नियुक्त किया।
हालांकि इस कार्यक्रम के दौरान पूर्व सचिव उज्ज्वल मण्डल ने कहा कि सम्भवत रानीगंज चैम्बर ऑफ कॉमर्स के इतिहास में यह कभी नही हुआ कि जिस उम्मीदवार ने चुनाव में अपना नामांकन वापस ले लिया हो तो जो चुनाव आयुक्त रहे हो ,उन्हें ही कार्यकारणी समिति में ले लिया हो,उन्होंने यह प्रसंग इस बार के चुनाव में नामांकन वापस लेने वाले उम्मीदवार राजीव खैतान तथा अंकित सराफ जबकि चुनाव आयुक्त जुगल किशोर गुप्ता तथा सपन लोयलका के संदर्भ में कहा, हालांकि इस बारे में अध्यक्ष रोहित खैतान से पूछे जाने पर कहा कि ऐसी कोई कानून चैम्बर ऑफ कॉमर्स के संविंधान में नहीं है,वहीं उन्होंने यह भी कहा कि जिस दिन कमिटी के सदस्यों की चुनाव हुई थी ,उस समय उज्ज्वल मण्डल ने भी कोई आपत्ति नही जताई थी,एवं वह यह मान गये थे.वहीं पूर्व अध्यक्ष अरुण भारतीया ने कहा कि रानीगंज चैम्बर ऑफ कॉमर्स के संविंधान में यह कानून है कि किसी भी सदस्य को कॉप्शन कर कमिटी में लिया जा सकता है,जुगल किशोर गुप्ता तथा सपन लोयलका को निर्वाचन के पश्चात कॉप्शन कर लिया गया.
अध्यक्ष रोहित खेतान ने कहा कि रानीगंज चैंबर ऑफ़ कॉमर्स का पूरे देश में एक अपना सुनाम है व्यवसाईयों के लिए जहां लड़ाई लड़ती रही है , आम लोगों की समस्या पर अपनी निगाह रखती है। इस दिशा में भी चेंबर ेके मर्यादा् के अनुरूप हम काम करते रहेंगे .उन्होंने शहर से जुड़े कई समस्याओं के समाधान करने की दिशा में चैम्बर ऑफ कॉमर्स की अहम भमिका निभाने की बात कहा.बीते दो वर्षों के खर्चों का व्योरा प्रस्तुत किया गया.
इस अवसर पर रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के मुख्य सलाहकार राजेंद्रप्रसद खेतान एवं ओमप्रकाश बाजोरिया, प्रदीप बाजोरिया, अनिल क्याल,अनिल लुहारुवाला,आदित्य विक्रम केजरीवाल आदि प्रमुख रुप से उपस्थित थे.










0 टिप्पणियाँ