रानीगंज-रानीगंज के मंगलपुर ओवरब्रिज पर राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर बुधवार दोपहर गैस से भरे एक टैंकर में आग लग गई. घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफ़री फ़ैल गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्गापुर से भारत पैट्रोलियम गैस का एक टैंकर आसनसोल की तरफ जा रहा था, तभी किन्ही कारणों से अनियंत्रित होकर यह टैंकर बैरिकेड से टकरा गया और इसमें आग लग गई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इस घटना में टैंकर के चालक की कोई गलती नहीं थी ,सामने जा रहे एक अन्य वाहन को बचाने के चक्कर यह दुर्घटना घटी, जिस वजह से टैंकर के चालक को भी चोट लगी . घटना के बाद टैंकर में आग लग गई.मौके पर पुलिस पहुंच के दमकल विभाग को खबर दिया गया. दमकल की गाड़ियों ने आकर आग पर काबू पाया, हालांकि लोगों का कहना है कि दमकल कर्मियों को आने में देर हुई.जिसकी वजह से टैंकर पूरी तरह से जल गयी. पंजाबी मोड़ पुलिस जले टैंकर को अपने कब्जे में लिय.












0 टिप्पणियाँ