अवैध रूप से फुटपाथ पर कब्जा किए दुकानदारों को नगर निगम का नोटिस, नोटिस के विरोध में हॉकरों का प्रदर्शन




आसनसोल : आसनसोल नगर निगम द्वारा मंगलवार की शाम भगत सिंह मोड़ और बीएनआर मोड़ पर सरकारी जमीन को अवैध रूप से कब्जा कर दुकान लगाने वाले फुटपाथ के दुकानदारों को 3 दिन के अंदर अतिक्रमण मुक्त करने का नोटिस जारी किया गया है। इस नोटिस से पूरे दुकानदारों में हड़कंप मच गया है। इन दुकानदारों ने बुधवार को एक संगठन बनाया और बीएनआर मोड़ के समीप विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन करने वाले दुकानदारों का कहना था कि आसनसोल नगर निगम के द्वारा मंगलवार की शाम सभी फुटपाथ के दुकानदारों को एक नोटिस दिया गया है। जिसमें कहा गया है कि वे लोग सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर दुकान चला रहे हैं। जगह को खाली कर दें। इसके लिए 3 दिन का समय दिया गया है। हमलोग गरीब आदमी है। हम यह दुकान चला कर जीवन यापन कर रहे हैं। हम लोगों के पास पूंजी नहीं है। आखिर हम लोग कहां जाएंगे। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कहना है कि किसी भी फूटफाथ के दुकानदारों को नहीं हटाया जाएगा, तो हमलोगों को क्यों हटाया जा रहा है।आज हम लोग यहाँ प्रदर्शन कर रहे हैं। कल हम लोग नगर निगम के मेयर को भी ज्ञापन सौंपेंगे। गौरतलब है कि आसनसोल शहर को जाम मुक्त करने और सुंदरीकरण करने के लिए कर नगर निगम जिला प्रशासन के साथ राज्य के कानून एवं श्रम मंत्री मलय घटक ने भी बैठक की थी। बैठक में शहर को जाम मुक्त करने के लिए फुटफाथ हटाने का निर्णय लेने का फैसला किया गया। जिसके बाद जिला प्रशासन द्वारा फूटफाथ का सर्वे करवाया गया। अब नगर निगम इस पर सख्त कदम उठाने के मूड में आ गया है। जानकारों के अनुसार यह सिर्फ दिखावा है क्योंकि वोट बैंक की राजनीति की वजह सेयह निर्णय धरा का धरा रह जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली