जामुड़िया : ईसीएल के श्रीपुर एरिया वार्ड संख्या 10 स्थित नींघा आईएनटीयूसी कार्यालय रविवार को जैक की ओर से एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस संवाददाता सम्मेलन में जैक के संयोजक मंगल पांडे ने बताया कि सारे मजदूर संगठन मिलकर नौ जनवरी से प्रत्येक कोलियरी में अभियान चला रहे है की श्रीपुर एरिया को सातग्राम एरिया में ना मिलाया जाए .सभी कोलियरी में गेट मीटिंग करके मजदूरों को जागृत किया गया कि आने वाले समय में किस तरह की दिक्कत आने वाली है. आप लोग सचेत हो जाएं आंदोलन के लिए तैयार रहें .आज इसी को लेकर हमने सभी श्रमिक संगठनों के नेताओं से मिलकर चर्चा की है और श्रीपुर एरिया के गेट पर आंदोलन किस तारीख को करनी है इसी को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा हमने कि है. 15 फरवरी 2023 को श्रीपुर एरिया के गेट के सामने आंदोलन करेंगे एवं श्रीपुर एरिया के महाप्रबंधक को लिखित तौर पर एक ज्ञापन सौंपेंगे ,और अपनी बातों को उनको अवगत कराएंगे की श्रीपुर एरिया को सातग्राम एरिया में विलय को कतई होने नहीं देंगे .यह आंदोलन 15 तारीख से शुरू होगा किंतु समाप्त कब होगा यह कहना मुश्किल है, क्योंकि इस आंदोलन को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाना है ताकि प्रबंधन जब तक इस बात को मान ना ले की श्रीपुर एरिया को सातग्राम एरिया में विलय नहीं किया जाएगा तब तक हमलोगों का आंदोलन जारी रहेगा .15 तारीख को 9 श्रमिक संगठनों के उच्च पद अधिकारी के लोग इस आंदोलन में शामिल होकर इस आंदोलन को मजबूती प्रदान करेंगे .सोमवार के दिन से प्रत्येक कोलियरी के यूनिट में लगभग 1 घंटे तक नारेबाजी 14 तारीख तक चलेगी . श्री पांडे ने बताया की श्रीपुर एरिया में कोयले का माप किया जाए तो लगभग एक करोड़ टन उच्च गुणवत्ता का कोयला यहां पर अभी मौजूद है, इतना कोयला रहते हुए श्रीपुर एरिया को सातग्राम एरिया में विलय क्यों किया जा रहा है? श्रीपुर एरिया कम घाटे पर है, सातग्राम एरिया के तुलना पर, अगर देखा जाए तो श्रीपुर एरिया सातग्राम एरिया के तुलना पर आगे है .इस मौके पर विजय सिंह, शीतल चक्रवर्ती ,मुक्तिनाथ दुबे, प्रमोद पाठक, अजगर अली खान ओम प्रकाश महतो, रमनिका मंडल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.










0 टिप्पणियाँ