केंद्रीय बजट के नीम की कड़वाहट पर शेयर घोटाला ने किया करेला जैसा काम
दुर्गापुर में तृणमूल कांग्रेस की जनसभा पर सांसद एवं मंत्रियों ने भाजपा , माकपा , कांग्रेस पर जमकर बोला हमला
दुर्गापुर: केंद्र सरकार द्वारा पेश की गई बजट से नीम जैसी कड़वाहट आ गई थी, नीम की कड़वाहट से केंद्र सरकार अभी निकल ही नही पाई थी की चार दिन के भीतर देश का सबसे बड़ा घोटाला ने नीम के कड़वाहट पर करेले जैसा काम कर दिया . अडानी का शेयर घोटाला मामूली घोटाला नही है, यह अब तक की देश का सबसे बड़ा घोटाला है. जिसका जिम्मेवार एकमात्र देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी है. उक्त बातें शनिवार आसनसोल लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने दुर्गापुर में कहीं. दुर्गापुर के गांधी मोड़ निगम मैदान में तृणमूल कांग्रेस की ओर से शनिवार दुर्गापुर पूर्व एवं पश्चिम विधानसभा केंद्र के सौजन्य से विशाल जनसभा का आयोजन किया गया था. जहां राज्य के परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती, श्रम मंत्री मलय घटक, ग्राम उन्नयन विकास मंत्री प्रदीप मजूमदार के अलावा रानीगंज, जमुरिया ,पांडेश्वर के विधायक सहित कई उच्च स्तरीय नेता मौजूद थे. सभा के दौरान सभी नेताओं ने केंद्र में बैठी भाजपा सरकार को पर जमकर आलोचना कर सत्ता से बेदखल करने के लिए जनता को एकजुट होने की अपील की. कार्यक्रम के दौरान 32, एवम 17 नंबर वार्ड के पूर्व पार्षद मानस राय के नेतृत्व में ढाई सौ पिछड़ी जाति के लोगों ने विभिन्न संगठनों से हटकर तृणमूल का दामन थामा. शत्रुघ्न सिन्हा ने सभा का संबोधन हिंदी बांग्ला भाषा में मिश्रण कर अपने पुराने अंदाज " खामोश ", "बहुत जान है बाकी " जैसे डायलॉग से की. केंद्रीय सरकार पर बरसते हुए उन्होंने कहा कि अदानी ग्रुप का शेयर घोटाला देश का सबसे बड़ा ऐतिहासिक घोटाला है. चार से 5 दिन के भीतर देश की संपत्ति से 11 लाख करोड़ रुपये का स्वाहा हो चुका है. यह रुपया एसबीआई, जीवन बीमा सहित कई सरकारी वित्तीय संस्थान के गरीब जनता के मेहनत के रुपए है. अदानी के हवाई जहाज पर प्रधान मंत्री उड़ते थे .मोदी उनके जुमले करने वाले उनके सहयोगी शेयर घोटाले को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं. घोटाले से सभी के होश उड़ चुके है. इस मुद्दे पर कोई भी मुंह नहीं खोल रहा है. केंद्रीय बजट ने देश के युवाओं, गरीब जनता, पिछड़ी जाति , सभी के अधिकारों से वंचित किया है. बजट में गरीबों का कोई ध्यान नहीं रखा गया है. मध्यम वर्ग के लोगों का सात लाख रुपए पर कर छूट देकर लॉलीपॉप थमाया गया है. वर्ष 2014 में मोदी प्रधानमंत्री बनने के पहले जनता के साथ किए गए हर वादा झूठा हो चुका है. पूरे देश में सिर्फ जुमलेबाजी के सिवाय कुछ नहीं चल रहा है. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी देश का उम्मीदों जगमगाती सितारा है. पूरे देश भर में ममता बनर्जी का विकल्प कोई नहीं है. बंगाल जो सोचता है अगले दिन पूरा देश वह सोचता है. जिसका उदाहरण मुख्यमंत्री द्वारा जनहित के लिए शुरू की गई सभी योजनाएं हैं. आने वाले समय में देश का नेतृत्व ममता बनर्जी करेंगी. ममता बनर्जी गेम चेंजर के तौर पर अपनी भूमिका निभाने में सक्षम है. वह दुर्गा , काली के रूप में देश का नेतृत्व करेंगी एवम आर्थिक विकास के साथ-साथ देश को विकसित करने में सफल होगी. देश के चंद लोगों में ममता बनर्जी का नाम सबसे ऊपर है. भारतीय जनता पार्टी जाति धर्म एवं झूठे जुमले ,धोखा बाजो की पार्टी बन चुकी है. केंद्र से भाजपा को बेदखल करने के लिए राज्य के हर नागरिक को एकजुट होकर ममता बनर्जी साथ देना होगा . मंत्री प्रदीप मजूमदार ने आवास योजना मनरेगा में केंद्र सरकार को बंगाल को वंचित रखने का आरोप लगाते हुए जमकर भड़ास निकाली. स्नेहशीष चक्रवर्ती ने कहा कि राज्य में ममता बनर्जी को बदनाम करने के लिए कांग्रेस भाजपा और माकपा मिलकर षड्यंत्र रच रच रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि वर्तमान समय में सरकार को बदनाम करने में विरोधी ताकतें इससे पहले कभी नही देखा गया था. केंद्रीय बजट में गरीबों को वंचित रखा गया है .खाद्य सुरक्षा मिड डे मील मनरेगा में दी जाने वाली राशि में भारी कटौती की गई है. मंत्री एवम विधायको ने बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ईडी का बंगाल के नागरिकों को डराया नही जा सकता है. बंगाल की धरती महापुरुषों की धरती है. इसका उदाहरण इतिहास में में लिखा है. आगामी पंचायत एवं लोकसभा चुनाव में जनता एकजुट होकर केंद्र सरकार को सत्ता से बेदखल कर देगी. वही मौके पर पूर्व विधायक विश्वनाथ पड़ियाल, आसनसोल के जिला नेता व शिव दासन दासु, एसबीएसटीसी के चेयरमैन सुभाष मंडल, युवा अध्यक्ष कौशिक मंडल, अड्डा के चेयरमैन तापस बंधोपाध्याय, तृणमूल कांग्रेस महिला जिला अध्यक्ष असीमा चक्रवर्ती, निगम की प्रशासक श्रीमती अनिंदिता मुखर्जी, धर्मेंद्र यादव, राखी तिवारी, नवप्रभात चटर्जी, उत्तम मुखर्जी, उज्जवल मुखर्जी सहित जिला के दर्जनों नेताओं कार्यकर्ता मौजूद थे.









0 टिप्पणियाँ