रानीगंज: रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के द्वारा सीता राम जी भवन के सराफ भवन में कैरियर 21 के नेतृत्व में रविवार 2 दिवसीय एजुकेशन फेयर 2023 का सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं परिचर्चा के माध्यम से समापन हुआ.
इस एजुकेशन फेयर के माध्यम से शिक्षा में नई खोजें होंगी, नए आविष्कार होंगे, नई तकनीकें होंगी,इसकी जानकारी छात्रो ने लिया.
2023 एजुकेशन फेयर के लिए छात्रों में अलग उत्साह देखने को मिली ।
इस एजुकेशन फेयर के माध्यम से रानीगंज और आसपास के क्षेत्रों के सैकड़ो छात्रों को विभिन्न प्रकार के कैरियर सलाहकारों से अपने करियर को चुनने का और एक बेहतर भविष्य बनाने का मौका मिला.
इस मेले में भारत के कोने कोने से जैसे की कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई, पुणे, दिल्ली, दुर्गापुर, पांडवेश्वर, जैसे 21 विभिन्न प्रकार के एजुकेशन इंस्टीट्यूशन यहां पर अपना आउटलेट लगाए गये थे.
समापन समारोह के मुख्य अतिथि राजीव कुमार साहू ने कहा,इस मेले के माध्यम से छात्रों के साथ अभिभावकों और शिक्षकों को भी लाभ उठाने का मौका मिला है.
रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अरुण भारतीया ने बताया कि इस मेले मैं 23 सौ छात्रों ने रजिस्ट्रेशन से लेकर एडमिशन तक की पूरी प्रतिक्रिया की जानकारियों एकत्र किया है,और इस मेले का परिणाम सकारात्मक रूप मैं आया है .
कार्यकारी अध्यक्ष रोहित खेतान ने कहा की,रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स ऐसे ही महिलाओं और छात्रों के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित करेगी.
वही पांडवेश्वर स्कूल ऑफ फार्मेसी विभाग के प्रमुख सुभाष चंद्र माइती और संग सहायक निर्माता सौविक चट्टोपाध्याय ने कहा, हम यहां अपने कॉलेज के साथ–साथ अपने व्यवसाय का भी प्रतिनिधित्व कर रहे है.
हम अपना ध्यान पूरी तरह से रानीगंज के छात्र और उनके परिजनों को फार्मेसी के पढ़ाई के बारे मैं जागरूक कर रहे है.
फार्मेसी की पढ़ाई के माध्यम से बच्चो को एक सुरक्षित नौकरी के साथ–साथ एक उज्जवल भविष्य भी मिलता है.
वही दूसरी ओर ब्रेनवेयर इंस्टीट्यूशन के सहायक प्रबंधक चंदन पांडे ने कहा की,हमारा इंस्टीट्यूशन 33 साल पुराना है जिसमे पहले सिर्फ कंप्यूटर कोर्स ही होते थे, पर धीरे धीरे हमने अपना खुद का यूनिवर्सिटी खोला है .जिसमे 55 कोर्सेज की पढ़ाई कराई जाती है.
रानीगंज में पहली बार एजुकेशन फेयर लगा है, जहा बहुत से एजुकेशन इंस्टीट्यूशन ने अपना सहयोग दिया है. हमारी बस यही चेष्टा रहती है की केसे बच्चो को सही मार्ग दिखा सके.










0 टिप्पणियाँ