राशन डीलर द्वारा राशन न देने का आरोप लगाते हए ग्राहकों ने किया विरोध प्रदर्शन





 जामुड़िया : जामुड़िया थाना क्षेत्र के श्रीपुर फाड़ी अंतर्गत वार्ड संख्या 10 निघा स्तिथ साभिया माजिद नामक एक राशन डीलर के ऊपर लगा राशन नहीं देने का आरोप. इसे लेकर मंगलवार को राशन डीलर के विरोध में काफी लोगों की भीड़ कर विरोध प्रदर्शन करते हए नीघा बाजार के मुख्य सड़क पर पथ अवरोध किया. यह पथ अवरोध करीब एक घंटे तक चला, जिसके कारण उस रास्ते से परिवहन का आना जाना बाधित हो गया .लोगो का आरोप है कि करीब तीन महीने से इस तरह की घटना घट रही है, काफी तादाद में राशन उपभोक्ताओं को राशन नहीं मिलने से लोगों में काफी आक्रोश देखा गया. राशन उपभोक्ता एक महिला ने बताया की राशन डीलर सभीया माजीद का बेटा जिसका नाम बंटी है वो राशन उपभोगताओं को करीब तीन महीने से राशन नहीं दे रहा, हर उपभोक्ताओं का बायोमेट्रिक लेकर उसे एक स्लिप दे देता है और कहता है कि बाद में आकर राशन ले लेना, लेकिन जब हम राशन लेने जाते है तो कहता है राशन ख़त्म हो गया है. मंगलवार के दिन भी राशन नहीं मिलने के कारण महिला पुरूष ने अपना आक्रोश दिखाया, उपभोक्ताओं का कहना है की राशन डीलर का पुत्र बंटी वजीद का कहना है आप लोगों को जहां भी शिकायत करना है कीजिए इससे हमें कोई भी प्रभाव नहीं पड़ता है ,क्योंकि हम नेताओं और खाद्य निरीक्षक को पैसा खिलाते हैं .हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है .खबर पाकर मौके पर पहुंचे जामुड़िया के खाद्य निरीक्षक समीर कुमार दास से बात की तो बताया कि जिन राशन उपभोक्ताओं को राशन नहीं मिल रहा है, इस शनिवार से हम दूसरे डीलर के माध्यम से राशन मुहैया कराएंगे, और उक्त राशन डीलर के ऊपर में उसके खिलाफ एफ आई आर दर्ज होगी एवं उसका राशन डीलर का लाइसेंस रद्द किया जाएगा , वहीं कांग्रेस नेता सोमनाथ चटर्जी ने बताया कि करीब तीन महीनों से उपभोक्ताओं को राशन नहीं मिल रहा है .इसलिए आज हम बाध्य होकर अपने कार्यकर्ताओं एवं उपभोक्ताओं के साथ सड़क को अवरोध किया है . वहीं स्थानीय टीएमसी नेता भोला पासवान ने बताया की बंटी वजीद से हम पूछना चाहते कि किस नेताओं को उसने पैसा दिया है उसका नाम सामने आना चाहिए, नहीं तो हम इस बात को लेकर विरोध प्रदर्शन करेंगे हमारे वार्ड में और भी डीलर है किसी की इतनी शिकायत नहीं है जितनी इस डीलर की आ रही है . जब हमारी सरकार राशन प्रत्येक डीलर को दे रही है, तो उपभोक्ताओं को देने के लिए तो फिर उनका लाभ जनता को क्यों नहीं मिल रहा है. तीन दिनों के भीतर ही इस समस्या का समाधान किया जायेगा.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली