जामुड़िया : बोरो एक अन्तर्गत वार्ड संख्या दस स्थित नींघा एमपीआई स्कुल में आसनसोल नगर निगम की और से सोमवार को एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया .मौके पर आसनसोल नगर निगम के उपमेयर वासीमुल हक ओर आसनसोल नगर निगम के एमएमआईसी सह सुब्रत अधिकारी स्कुल में पहुंचकर सर्वप्रथम नेताजी सुभाष चंद्र बोस के तस्वीर पर माल्यार्पण किया, उसके बाद सुब्रत ने कहा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आज 127 वी जयंती मनाई जा रही है, नेताजी सुभाष चंद्र बोस भारत के उन महान स्वतंत्र सेनानियों मैं शामिल है जिनसे आज के दौर का युवा वर्ग प्रेरणा लेता है, भारत देश को आजादी दिलाने में नेताजी सुभाष चंद्र बोस का बहुत बड़ा योगदान रहा है, उन्हीं के द्वारा आजाद हिंद फौज का गठन किया गया था, उनके द्वारा दिया गया जय हिंद का नारा भारत का राष्ट्रीय नारा बन गया है उन्होंने कहा की आसनसोल नगर निगम के सहयोग से यहाँ पर स्वस्थ जांच शिविर का आयोजन किया गया है नींघा के आसपास के जितने भी गांव के असहाय लोगों ने अपना नेत्र जांच करवाया यह नेत्र जाँच शिविर गौरी देवी अस्पताल और सनाका अस्पताल के डॉक्टरों की देखरेख में किया गया सभी रोगों के लिए डॉक्टरों की टीम यहां पर आई थी सभी प्रकार के जांच किए गए, इस जांच शिविर में जिसकी बीमारी ज्यादा बड़ी थी, उसे गोरी देवी हस्पताल में चिकित्सा के लिए भेज दिया गया इस शिविर का लाभ आठ सौ लोगों ने उठाया, मौके पर वार्ड संख्या दस के पार्षद उषा पासवान, गफ्फार मल्लिक, कल्याण महंती बापी बनर्जी, नारायण साव, राजकुमार दास, गुड्डू खान, चंदन यादव, सुब्रर्णो चटर्जी भोला पासवान आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.










0 टिप्पणियाँ