जामुड़िया- जामुड़िया थाना क्षेत्र के चुरूलिया फाड़ी अन्तर्गत चुरूलिया नवकृष्ण उच्च विद्यालय फुटबॉल मैदान में इंटर हाई स्कूल फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 12 जनवरी से आरम्भ किया था .इस खेल में कुल 8 स्कुल के टीमों ने हिस्सा लिया था.सोमवार को खेल का फाइनल मैच बीरकुल्टी ओर बीजपुर हाई स्कूल के बीच खेला गया, जिसमे खेल के अंतिम समय में खेल के दौरान बीरकुल्टी ने अपने विरोधी टीम बीजपुर हाई स्कूल 1 गोल से पराजित कर बिजय ट्रफि पर अपना कब्जा किया .इस फुटबॉल खेल के मौके पर 3 स्कुलो को कम्प्यूटर प्रदान किया गया ओर दो पुराने फुटबॉल खिलाड़ी प्रसन्नजीत पाल, विजय गोप को पुरस्कृत भी किया गया. सर्वश्रेष्ठ गोलकिपर बीरकुल्टी हाई स्कूल के बिकास माजी खेल के दौरान अधिक गोल करने वाले नयन माजी बीजपुर के बेस्ट खिलाड़ी दीप सूत्रधर बीरकुल्टी के खिलाड़ी को पुरस्कृत किया गया.इस अवसर पर डीसीपी सेन्ट्रल डाक्टर सोनावानिक कुलदीप सुरेश ने कहा कि जिस तरह से चुरूलिया फाड़ी ने इस खेल का आयोजन बहुत ही अच्छे तरीके से किया यह बहुत ही काबिले तारीफ है. जनता ओर पुलिस मे बेहतर सम्बनध बनाने रखने के लिए ग्राम पंचायत सहित शहर इलाको मे भी पुलिस के दवारा इस तरह का खेल समय समय किया जा रहा है मौके पर एसीपी सेन्ट्रल श्रीमान्त बैनर्जी, सीआई सुशान्तो चटर्जी थाना प्रभारी राहुल देव मंडल चुरूलिया फाड़ी के प्रभारी विश्वजीत राॅय आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.










0 टिप्पणियाँ