रांनीगंज-ऑनलाइन मार्केटिंग कंपनी "मेशो लॉट्स केरियर" के कार्यालय के कर्मी को रिवाल्वर की नोक पर एक लाख रुपयों की छिनतई कर ली गयी.
यह घटना मंगलवार की रात लगभग साढ़े 10 बजे रोड रानीगंज के पंजाबी मोड़ फांडी अंतर्गत राम बगान के किरासन गली में हुई.उस वक्त कार्यालय में कंपनी के कर्मी सुब्रतो मण्डल अकेले मौजूद थे.पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तीन युवक हेलमेट पहनकर एवं मुंह में मास्क लगा करब कार्यालय में आकर गन पॉइंट पर कार्यालय के कैश बॉक्स में मौजूद एक लाख रुपये छिनतई कर फरार हो गए. खबर पाकर रांनीगंज के थाना प्रभारी सुदीप दास गुप्ता एवं अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे,वहीं कार्यालय के मालिक अरिजीत नन्दी दुर्गापुर से रांनीगंज पहुँचे. वहीं पुलिस पूछताछ के लिए कर्मचारी सुब्रतो मण्डल को हिरासत में लिया,एवं सीसीटीवी को खंगाल रही है.ज्ञात हो कि राम बगान रांनीगंज का पाश इलाका माना जाता है,बीते फरवरी माह में भी इसी राम बगान में सोना चांदी के व्यापारी सूंदर भालोटिया के घर डकैती हुई थी.
इस घटना से इलाके के लोग चिंतित है.










0 टिप्पणियाँ