रांनीगंज-पश्चिम बंगाल सरकार के आदेशानुसार 2 से 7 जनवरी तक हर स्कूल ने स्टूडेंट्स वीक मनाया गया .इसके तहत रोटिबाटी हिंदी हाई स्कूल में सातों दिन विभिन्न कार्यक्रम सम्पन्न हुए .2 जनवरी की बुक डे, ग्रेजुअर्स सेरेमनी, पैरेंट टीचर मीटिंग, 3 जनवरी को नए छात्रों का फोटो खिंचवाकर स्वागत किया गया, 4 जनवरी को स्कूल के बच्चो के बीच हाउस का बंटवारा किया गया, वहीं 5 जनवरी चित्रकारी तथा क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.इन कार्यक्रमों में रोटीबाटी स्कूल के नियमित शिक्षकों के साथ ही अतिथि शिक्षकों की भी अहम भूमिका रही. इन सभी कार्यक्रमों में स्कूल के प्रधानाध्यापक कार्तिक माझी, अवधेश भगत, रामाशीष सिंह ,मुनीर शमी ,दिनेश राम, मुकेश झा, समीरन कुंडू ,चंदन सिंह, सीमा कुंडू ,मंजीत कौर, रानु चैटर्जी, ममता राम, सुलेखा मिश्रा और अतिथि शिक्षकों अजय यादव, रोहन चौरसिया, तबस्सुम परवीन, हसन रजा, जितेंद्र की मौजूदगी दर्ज की गई.बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए 6 और 7 जनवरी को क्रीड़ा प्रतियोगिता का भी सफलता पूर्वक आयोजन किया गया.










0 टिप्पणियाँ