जामुड़िया:राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी के प्रयाण दिवस के उपलक्ष पर सोमवार को भाजपा की ओर से कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.कम्बल वितरण समारोह में आसनसोल नगरनिगम के जामुडिया बोरो एक अंतर्गत 7 नंबर वार्ड के दामोदरपुर बाउरी पाड़ा में आयोजित किया गया.इस दौरान लगभग 200 जरूरतमंद महिला पुरूषों के बीच आसनसोल नगरनिगम के पूर्व मेयर सह भाजपा नेता जितेन्द्र तिवारी द्वारा कम्बल वितरण किया गया.इस दौरान भाजपा के जामुड़िया मंडल तीन के अध्यक्ष ब्रजमोहन पासवान,महासचिव दीनबन्धु राय,जिला सचिव प्रतिमा बाउरी,युवा नेता अनिरूद्ध चक्रवर्ती,जामुड़िया विधानसभा संयोजक साधन माझी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे .इस कम्बल वितरण के मौके पर जितेन्द्र तिवारी ने शासक दल के ऊपर कटाक्ष करते हुए उन्होंने ने कहा कि जब मै मेयर था उस समय मैने अर्बन उप स्वस्थय केन्द्र का उद्घाटन कर उसे चालू किया था जब तक मै था उस समय तक यह.स्वास्थ्य केन्द्र ठीक ठाक चल रहा था, लेकिन आज वह स्वास्थ्य केन्द्र का बुरा हाल हो गया है . सही समय पर लोगों का सही उपचार नहीं हो रहा है ,जिसके कारण सभी जनता को इसका खमियाजा भुगतना पड़ रहा है.










0 टिप्पणियाँ