रांनीगंज- वार्ड नम्बर 33 के रानीसायर मोड़ नन्दन कोलोनी में नव निर्मित शिव मंदिर की शिव लिंग की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के शुभारंभ के अवसर पर सोमवार को कलश यात्रा निकाली गई.इस कलश यात्रा में 101 महिलाएं कलश यात्रा में भाग लिया.यह कलश यात्रा नन्दन कोलोनी से आरंभ होते हुए रानीसायर मोड़ होते हुए रानीसायर तालाब से जल भर पुनः नन्दन स्तिथ नन्दन कोलोनी पहुंचे.इस अवसर पर पुजा अर्चना, हवन के साथ साथ प्राण प्रतिष्ठा समारोह और सन्ध्या भंडारा आयोजित किया गया ,जिसमें सैकड़ो की संख्या में भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया .इस अवसर पर स्थानीय समाजसेवी सदन कुमार सिंह , आयोजक कमिटी के मलय गांगुली,अनुप राय,दिपक चौधरी , समिरन मंडल ,सुभोजीत बनर्जी , चन्दन दत्ता के साथ अन्य भक्तजन उपस्थित रहे.










0 टिप्पणियाँ