रानीगंज- चार्टर्ड अकाउंटेंट में सफल हुए विद्यार्थियों को रानीगंज की सुरक्षा संस्था द्वारा परम्परागत तरीके से सम्मानित किया गया.इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में भारत की पूर्व मिस इंडिया का खिताब पाई हुई डॉ स्वाति कालोटिया ने सीए की डिग्री प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र मोमेंटो एवं शॉल पहनाकर सम्मानित किया . उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों ने सीए में जबरदस्त सफलता हासिल करके पूरे शहर में अपना परचम लहराया है एवं पूरे अंचल वासियों को गौरवान्वित किया है. इस अवसर पर समाजसेवी मनोज ओझा ने कहा कि विभिन्न परीक्षाओं में सफलता हासिल करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाना उनके परिवार के सदस्यों के साथ यह काफी गर्व की बात है. इसका संदेश और भी विद्यार्थियों में सकारात्मक जाता है एवं शिक्षा के क्षेत्र में उनके अंदर ऊर्जा का संचार होगा. इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार विमल गुप्ता, युवा समाजसेवी कुशल बाजोरिया, समाजसेवी एसके जाकिर, राजेश झुनझुनवाला, सुरक्षा के अध्यक्ष दलजीत सिंह सहित कई समाजसेवी उपस्थित थे.










0 टिप्पणियाँ