अंडाल-- दीदी की सुरक्षा कवच नामक कार्यक्रम दीदीर दुत योजना को 60 दिनों के अंदर पुरा करना है।इसकी जानकारी बंकोला क्लब सभा गृह में विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने संवाददाता सम्मेलन में दिया. इस अवसर पर शुभाष मंडल, पांडवेश्वर ब्लॉक अध्यक्ष किरिटी मुखर्जी, लाउदोहा फरीदपुर ब्लॉक अध्यक्ष सुजित मुखर्जी, आईएनटीटीयूसी पांडवेश्वर ब्लॉक अध्यक्ष रामचरित्र पासवान, पंचायत समिती अध्यक्ष मदन बाउरी,लाउदोहा पंचायत समिती अध्यक्ष श्रीमती हेम्ब्रम, सह सभापति रमा रूइदास, बहुला ग्राम पंचायत प्रधान विरबहादुर सिंह, युवा तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष नरोत्तम मंडल, सतन सो मंडल, गुरूदास चक्रवर्ती, बहुला अंचल तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष उत्तम मिर्धा, आईएनटीटीयूसी जिला कमेटी नेता किशोर चक्रवर्ती,अजय धीवर, हरिपुर ग्राम पंचायत प्रधान निर्मला मुर्मू तथा अन्य नेता गण मौजूद रहे.









0 टिप्पणियाँ