रानीगंज- मंगलवार को चार्टर्ड अकाउंटेंट की फाइनल परीक्षा में रानीगंज के कई छात्र सफल हुए.ज्ञात हो कि पूरे भारत वर्ष में सिलीगुड़ी के पश्चात सबसे अधिक चार्टेड एकाउंटेंट रानीगंज शहर में है,अब तक इस शहर ने देश को लगभग 700 चाटर्ड एकाउंटेंट प्रदान किये है,और यह सिलसिला लगातर जारी है.
इस बार यहां की छात्रा अमीषा झुनझुनवाला ने पूरे भारतवर्ष पर 16 वां रैंक लाकर ऐतिहासिक सफलता हासिल की है उनकी सफलता से पूरे शहर के लोग उसे तथा उसके अभिभावकों को बधाई दे रहे हैं. वहीं कपड़ा व्यवसाई पंकज सोमानी की पुत्री दीक्षा ने भी दो ग्रुप में एक साथ सफलता पाई है. दीक्षा ने बताया कि अभी तक उसका आर्टिकलशिप भी पूरा नहीं हुआ है .केंपस इंटरव्यू के माध्यम से किसी बड़े प्रतिष्ठान में कार्य करना चाहती है.उनकी सफलता का श्रेय है उसके परिजन एवं उसकी कड़ी मेहनत है. शहर के प्रतिष्ठित चार्टर्ड अकाउंटेंट राजकुमार गढ़वाला एवं उसकी पत्नी चार्टर्ड अकाउंटेंट रूबी गढ़वाला की पुत्री निष्ठा ने दो ग्रुप में एक साथ सफलता हासिल की है. राजकुमार गढ़वाला ने बताया कि उनका पुत्र की भी अगले वर्ष चार्टर्ड अकाउंटेंट की फाइनल परीक्षा है. ईश्वर का आशीर्वाद रहेगा तो उसका पूरा परिवार चार्टर्ड अकाउंटेंट बन जाएगा. रानीगंज के स्वर्गीय विनोद झुनझुनवाला का पुत्र रितिक झुनझुनवाला ने भी चार्टर्ड अकाउंटेंट परीक्षा में सफलता हासिल की है केंपस इंटरव्यू के माध्यम से वह भी किसी बड़े प्रतिष्ठान में कार्य करना चाहते हैं एवं इसी क्षेत्र में आगे की पढ़ाई भी वह जारी रखेंगे.













0 टिप्पणियाँ