रांनीगंज- आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत रानीगंज थाने की पुलिस ने बीते 16 जनवरी को कुमार बाजार के एक दुर्गा मंदिर में हुई चोरी की घटना का पर्दाफाश करते हुए रानीगंज थाने के आईसी के नेतृत्व में पुलिस ने इस मामले में संलिप्तता के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया. दोनों व्यक्ति रानीगंज के ही रहने वाले हैं .इस बारे में एक संवाददाता सम्मेलन करते हुए एसीपी सेंट्रल दो श्रीमंतो बनर्जी ने बताया 16 जनवरी की रात को कुमार बाजार में दुर्गा मंदिर में अपराधियों ने मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था जिसमें मंदिर के कुछ बर्तन और अन्य चीजें चुराई गई थी. इस बारे में उसके अगले दिन मंदिर कमेटी के द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी .शिकायत मिलते ही रानीगंज थाने के आईसी सुदीप दासगुप्ता के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने जांच शुरू कर दी और दो व्यक्ति रजवाड़ पाड़ा के निवासी 22 वर्षीय विवेक डोम और रोहित बाउरी को हिरासत में लिया उनसे पूछताछ में चोरी हुए सारी चीजें बरामद कर ली गई .उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को आसनसोल अदालत में पेश किया गया और 7 दिनों के पुलिस रिमांड का अनुरोध किया गया.
वहीं बाइक चोरी की एक अन्य घटना में भी रानीगंज थाने की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. एसीपी श्रीमंत बनर्जी ने बताया कि 7 तारीख को बाइक चोरी की एक घटना की शिकायत मिली थी, यह बाइक चोरी सीआर रोड से हुई थी पुलिस द्वारा तुरंत जांच शुरू कर दी गई . रानीगंज थाना के आइसी उनकी पूरी टीम और उन्होंने खुद भी इस मामले की गहराई से पड़ताल की और आरोपी को गिरफ्तार किया. इस बारे में रानीगंज थाने के आइसी सुदीप दास गुप्ता ने बताया कि इस पूरे मामले को पर्दाफाश करने में सीसीटीवी फुटेज का काफी अहम योगदान रहा. सीसीटीवी फुटेज से मिली जानकारी पर कार्रवाई करते हुए कुनुस्टोरिया कोलियरी निवासी।अजय भुइयां नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. उस पर पहले भी बाइक चोरी में संलिप्त होने का मुकदमा दर्ज हो चुका था. इससे पहले भी बाइक चोरी मामले में उसकी गिरफ्तारी हुई थी. अजय की निशानदेही पर तीन बाइक और एक स्कूटी बरामद हुई. इनमें से एक बाइक एक स्कूटी जामुड़िया से चुराए गए थे, जबकि एक बाइक के बारे में पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह कहां से चुराई गई थी. उन्होंने कहा कि यह युवक नशे का आदी है और उसी के लिए बाइक चोरी करता था.











0 टिप्पणियाँ