बाजोरिया वृद्ध सेवा सदन ने कराये 8 जोड़ो का विवाह






जामुडिया :जामुडिया विधानसभा छेत्र के वार्ड संख्या आठ स्थित रानीसायर कांटागुड़िया मुरलीधर गिनिदेवी बाजोरिया वृद्धा सेवा सदन आश्रम में आज सात जोड़ो का सामूहिक विवाह करवाया गया .यह सामुहिक विवाह ओमप्रकाश बाजोरिया के नेतृत्व में पूरी वयवस्था के साथ सामूहिक विवाह करवाया गया .इस संस्था के अध्यक्ष ओमप्रकाश बाजोरिया ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत फूलों का गुलदस्ता शाल स्मृति चिन्ह देकर किया. वही इस विवाह के अवसर पर इस संस्था के अध्यक्ष ओम प्रकाश बाजोरिया ने बताया कि सत्रह वर्ष पहले जब हमने यह कार्य शुरू किया था एक जोड़ों के साथ विवाह आरंभ किया था उसके बाद लोगों की तादाद काफी बढ़ती गई, उसके बाद प्रत्येक दो महीने के बाद कई जोड़ों के साथ विवाह होता रहा, इस सेवा सदन की तरफ से प्रत्येक जोड़ों को विवाह का सारा सामान दिया जाता इस विवाह को लेकर इस वर्ष 426 सामूहिक विवाह इस संस्था के द्वारा कराया जा चुका है . आज इस संस्था के द्वारा जो सामूहिक विवाह कराए जा रहे हैं इसकी तादाद इतनी बढ़ गई है कि हमें दो महीने के अंतराल में कई जोड़ों का विवाह करवाया जा चुका है .पश्चिम बर्दवान में कई सामाजिक संस्था है सभी अपना अपना कार्य करते हैं कोई कंबल वितरण करता है कोई कपड़े का दान करता है लेकिन हमारी संस्था ने एक अलग ही सोच रखी थी ,आर्थिक रूप से कमजोर लोगों का सामूहिक विवाह करवाना जो आज हमारी संस्था ने बहुत मजबूत पकड़ बना ली है यह सामूहिक विवाह हम बहुत मान सम्मान के साथ करवाते हैं , हमारी यह संस्था हमेशा से चाहती है कि हम गरीबों का भला करें और इस तरह कन्याओं का विवाह हम हमेशा करते रहे हमारे पूरे परिवार का यह लक्ष्य है इस तरह का सामूहिक विवाह आगे भी इसी तरह चलाते रहेंगे, वही रानीगंज विधायक सह अड्डा के चेयरमैन तापस बैनर्जी ने कहा अपनों के लिए तो सभी करते हैं जो दूसरों के लिए करते हैं उनका नाम ओमप्रकाश बाजोरिया जी है उन्होंने कहा सिर्फ कन्याओं का विवाह ही नहीं बल्कि कन्याओं के लिए जो समान की आवश्यकता होती है उन्होंने पूरा किया है यहां तक कि बारातियो के लिए भी उन्होंने खाने की उतम वयवस्था किया है इस संस्था ने बहुत ही अच्छा कदम उठाया है एक गरीब कन्याओं का भला होता है समाज में एक अच्छी सोच है हमारी कभी भी आवश्यकता होगी हम जरूर हाजिर होंगे खासकर इस तरह के कार्यक्रम में मौके पर रानीगंज के विधायक सह अड्डा के चेयरमैन तापस बनर्जी , नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, उदीप सिंह, राजीव बाजोरिया, प्रदीप डोकानिया, आशा तोडानी, सुरेन्दर सिंह, प्रगति बाजोरिया, पूनम सतनालिका उदीप सिंह इत्यादी प्रमुख रूप से उपस्थित थे.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली