रांनीगंज-आसनसोल नगर निगम के पूर्व मेयर और कद्दावर भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने गुरुवार को आसनसोल नगर निगम के 33 नंबर वार्ड अंतर्गत जीराडांगा इलाके में 200 जरूरतमंदों के बीच शीत वस्त्र वितरण का कार्यक्रम किया. इस मौके पर उन्होंने राज्य सरकार और उनके नेता मंत्रियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा हर विधायक और सांसद को जरूरतमंदों के बीच बांटने के लिए शीत वस्त्र दिए जाते हैं लेकिन यहां के निवासियों को दिया जाने वाला शीत वस्त्र बांटा नहीं गया, उन्होंने सवाल किया कि जो शीत वस्त्र यहां के लोगों के लिए बांटे जाने वाले थे उनका क्या हुआ उनके पास एक खबर है कि राज्य सरकार की तरफ से जरूरतमंदों के बीच बांटे जाने वाली शीत वस्त्रों को सिर्फ टीएमसी समर्थकों को दिया गया है जो सक्रिय रूप से टीएमसी के कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हैं. उन्होंने कहा कि यह कहां पर लिखा है कि सरकारी सुविधा पाने के लिए आपको किसी पार्टी का अनुयाई बनना होगा. जितेंद्र तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब कोई योजना बनाते हैं तो वह सबके लिए होता है वह यह नहीं देखते कि कौन भाजपा समर्थक है यह कौन गैर भाजपा समर्थक.
उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री का कहना है कि रानीगंज की अवस्था उत्तराखंड की जोशीमठ की तरह हो जाएगी पर केंद्र सरकार से दिए गए पुनर्वासन का दायित्व आसनसोल दुर्गापुर प्राधिकरण (अड्डा) को दी गई थी और सबसे बड़ी बात यह है कि इस रानीगंज के विधायक अड्डा के चेयरमैन होने के बावजूद भी आखिर यहां के भु धसान से प्रभावित लोगों के लिए क्या उपाय किया जा रहा है.
इस मौके पर रांनीगंज विधानसभा के संयोजक शमशेर सिंह, बादशाह चटर्जी, राजेंद्र साव आदि उपस्थित थे.










0 टिप्पणियाँ