रांनीगंज-फेस बुक में पुराने पीतल के एक रुपया और एक नया पैसा देकर 23 लाख रुपए मिल सकते है , इस लालच में इस बार रांनीगंज के एक युवा इस ठगी के चक्रव्यूह में फंस गया. अब उसे और 11,000 रुपए देने को कहा गया है, हालांकि वह पहले ही 13,000 रुपए दे चुका है. जब उसे विश्वास हो गया कि उसे पैसा नहीं मिलने वाला है ,तब वह शिकायत लेकर पहुंचा रांनीगंज थाना में.पेशे से राजमिस्त्री,रांनीगंज लायेक बांध के 1 नम्बर धौड़ा निवासी दीपक शर्मा साइबर सेल के अधिकारियों से मिलने के बाद उसे लगा कि वह धोखाधड़ी के जाल में फंस गए हैं ,और उन्होंने पुलिस अधिकारियों से संपर्क किया.उसने बताया कि वह फेसबुक में पोस्ट किए की पुराने पीतल के एक रुपया का सिक्का और पीतल के एक पैसा देने के पश्चात उसे 23 लाख रुपये मिलेंगे.जब उसने फेस बुक में दिए गए नम्बर पर सम्पर्क किया तो उससे रेजिस्ट्रेशन के लिए 650रुपया मांगे गये,650 रुपया दिए जाने पर पुनः बंगाल का वह होने के कारण जबकी कंपनी के मुम्बई के होने पर उसके पिन नम्बर को परिवर्तित करने के नाम पर पुनः 5500 मांगे गये, दीपक द्वारा 5500 भेजे जाने पर तीसरी बार जी एस टी के नाम पर 6 हजार भेजने के लिए कहा ,उसके द्वारा फिर एक बार 6 हजार रुपया भेजने पर एक दिन के बाद जरूरी प्रक्रिया के लिए जब एक बार फिर 11 हजार रुपया मांगे जाने पर वह।समझ गया कि उसके साथ ठगी हो चुकी है ,एवं वह पीने 13000 रुपए गंवा चुका है, उसने पुलिस से संपर्क किया। फिलहाल पुलिस शिकायतकर्ता की शिकायत के बाद सभी घटनाओं की जांच कर रही है कि यह पैसा कहां से, कैसे लिया जा रहा है, इसके पीछे कौन है.साइबर सेल के पुलिस अधिकारी उसकी विस्तृत जानकारी जुटा रही है.











0 टिप्पणियाँ