श्री श्री 1008 शिव शक्ति महायज्ञ कलश यात्रा के साथ हुई आरम्भ







रांनीगंज-निमचा कोलियरी के मुर्गाथोल गांव स्थित शिव मंदिर में 22 जनवरी से 30 जनवरी आयोजित होने वाली नौ दिवसीय श्री श्री 1008 शिव शक्ति महायज्ञ कलश यात्रा के साथ आरम्भ हुई. स्थानीय समाजसेवी सह असीएन्टीटीयूसी नेता अर्जुन सिंह,संत श्री वरुण जी महाराज एवं संत श्री शंभू शरण सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस महायज्ञ यज्ञशाला से बैंड बाजे एवं रथ की आकर्षक झांकी के साथ 1108 कुंवारी कन्याओं ने कलश लेकर हाड़ाभांगा स्थित दामोदर नदी घाट से पूजा अर्चना के पश्चात जल लेकर वापस यज्ञशाला में लाकर स्थापित किया. इस दौरान वरूण जी महाराज, जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह, रानीगंज पंचायत समिति के सभापति विनोद नोनिया, हिंदी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सिंटू कुमार भुइंया, तृणमूल कांग्रेस के रानीगंज टाउन अध्यक्ष रूपेश यादव, अंचल के यूवा समाजसेवी सह यज्ञ के मुख्य आयोजनकर्ता अर्जून सिंह, संत शंभू शरण सिंह, शिबू यादव, विकास सिंह, रिंकू झा, मंटू सोरेन, शेरू खान, डॉ. विकास राउत सहित बड़ी संख्या में महिला पुरूष उपस्थित रहे.इस अवसर पर विधायक हरेराम सिंह ने कहा कि इतना बड़ा आयोजन करना कोई बड़ी बात नहीं है, परंतु नौ दिनों के इस आयोजन को सफलता एवं शांति पूर्वक सम्पन्न करना बड़ी बात है.इसके लिए सभी को मिलकर इसमें पूर्ण सहयोग करने की जरुरत है. उन्होंने कहा कि वृंदावन, मथुरा एवं अयोध्या से साधु संत यहां आकर हमारी संस्कृति को यज्ञ के माध्यम से बचाए रखने का जो प्रयास कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि बंगाल को मिनी इंडिया के रुप में जाना जाता है, यहां सभी धर्म एवं सभी जाति के लोग आपस में मिलजुल कर रहते हैं. बंगाल ने अपनी संस्कृति का परिचय पूरे विश्व को दिया है.बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में बंगाल अपनी संस्कृति एवं एकता की एक नई मिशाल पेश कर रही है. इसलिए इस यज्ञ में पूरे देश एवं राज्य की कुशल मंगल के साथ ममता बनर्जी को भी सदैव स्वस्थ रखने की कामना सभी को करना चाहिए. रानीगंज पंचायत समिति के सभापति विनोद नोनिया ने कहा कि इस यज्ञ में हिंदू, मुस्लिम सहित समाज के सभी वर्ग के लोगों ने शामिल होकर निमचा में एकता का मिशाल कायम किया है. उन्होंने कहा कि समाज में रहने वाले लोग धर्म एवं जाति के नाम पर समाज को तोड़ते नहीं है, जो लोग धर्म के नाम पर समाज को बांटने का प्रयास करते हैं वे कभी समाज के हितैषी नहीं हो सकते.वहीं अर्जून सिंह ने कहा कि इस नौ दिवसीय महायज्ञ की शुरुआत आज कलश यात्रा के माध्यम से हुई है। इसके बाद संध्या को अयोध्या के श्री श्री 108 संत श्री वरूण जी महाराज का प्रवचन एवं रात्री में मथुरा एवं वृंदावन के नाट्य कलाकारों द्वारा रासलीला का मंचन किया जाएगा. वहीं सोमवार को वेद मंत्रों के उच्चारण से प्रकृति रूप से यज्ञ कुंड में अग्नि प्रज्वलित की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस नौ दिवसीय यज्ञ में देश विदेश में ख्याति प्राप्त आचार्य, कथा वाचक, संत एवं साधुओं का समागम होने जा रहा है.

वरुण जी महाराज ने बताया कि 23 जनवरी को मंडप प्रवेश होगा . सुबह 11:00 बजे प्रतिदिन सुबह 11:00 बजे से 2:00 बजे तक रामलीला एवं संध्या 6:30 से रात्रि 9:30 बजे तक रासलीला एवं प्रतिदिन दोपहर 2:00 बजे से संध्या 6 बजे तक प्रवचन का कार्यक्रम होगा. प्रवचन कर्ता में उत्तर प्रदेश वृंदावन के मशहूर प्रवचन कर्ता श्री अनिरुद्धाचार्य जी महाराज उपस्थित होंगे. इसके अलावा अयोध्या के स्वामी श्री देवेंद्र प्रसादाचार्य जी महाराज, श्रीजी महाराज मध्य प्रदेश के सतना से स्वामी श्री रामलला जी महाराज प्रवचन करेंगे. यज्ञ के दौरान प्रतिदिन भंडारा का आयोजन होगा. कार्यक्रम में 30 जनवरी को बांग्ला जागरण रथीन किस्कू द्वारा एवं 31 जनवरी को हिंदी जागरण मोहन राठौर एवं अनूपमा यादव द्वारा होगा. वरुण जी महाराज ने बताया कि आज हमारा भारतीय समाज पश्चिमी सभ्यता का अनुसरण कर रहा है जबकि पश्चिमी देश भारतीय सभ्यता का अनुसरण कर रही है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली