गंधर्व कला संगम की तरफ से आज आसनसोल के आश्रम मोड़ इलाके में स्थित एक निजी होटल में संवाददाता सम्मेलन किया गया यहां पर गंधर्व कला संगम की शाश्वति चटर्जी प्रमुख उद्योगपति सचिन राय सतपाल सिंह कीर गौरीशंकर अग्रवाल संतोष दत्ता भी उपस्थित थे इस मौके पर शाश्वती चटर्जी ने कहां की राढ़ बंगाल के सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा देने के लिए 28 तारीख को गोपालपुर फुटबॉल मैदान में एक दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें बंगाल के साथ-साथ अन्य प्रदेशों के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए जाएंगे इनमे बंगाल की पारंपरिक छौ नृत्य बाउल संगीत आदि के साथ साथ पंजाब का भांगड़ा भी पेश किया जाएगा। उससे पहले एक रैली भी निकाली जाएगी जिसका मकसद भारत की धरोहर के बारे में नई पीढ़ी को जागरूक करना है । उन्होंने बताया की इस संस्था को स्थापित करने में दिवंगत सुब्रतो दत्ता सुब्रतो चैटर्जी तथा दिनेश टोडी की अहम भूमिका थी। 28 तारीख को होने वाला कार्यक्रम इन तीनो व्यक्तियों को समर्पित है । शाश्वती चैटर्जी ने कहा कि बंगाल के साथ पूरे देश की अपनी अनोखी धरोहर है । विविधता में एकता का देश है हमारा भारत । भारत की इसी विरासत को नई पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसके साथ ही वहां 30 से ज्यादा स्टॉल लगाए जाएंगे जिनमे स्थानीय महिलाओं द्वारा विभिन्न प्रकार के पारंपरिक मिष्टान्न तथा अन्य भोजन सामग्री के साथ साथ हाथ से बनी कई मनमोहक चीजें रहेंगी । उन्होंने सभी से इस कार्यक्रम में शिरकत करने की अपील की ताकि इस देश और प्रदेश की परंपरा को सबके सामने प्रस्तुत किया जा सके । वहीं संवाददाता सम्मेलन ने मौजूद सचिन राय सतपाल सिंह कीर गौरी शंकर अग्रवाल तथा संतोष दत्ता ने भी सभी से गंधर्व कला संगम के इस कार्यक्रम में आकर आयोजकों तथा कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे कलाकारों का उत्साह बढ़ाने की अपील की









0 टिप्पणियाँ