जामुड़िया:–ईसीएल के कुनुस्टोरिया कोलियरी के 2 नंबर पीट पर कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस की ओर से शुक्रवार को पीट मीटिंग किया गया.इस अवसर पर जामुड़िया के विधायक हरे राम सिंह ने कहा कि बीते चौदह दिसंबर को बीजेपी के द्वारा शिव चर्चा एवं कम्बल नाम पर एक सभा आसनसोल में किया था. इस सभा के लिए भाजपा के पास कोई लिखित अनुमति पुलिस के द्वारा भी नहीं लिया गया, केवल शक्ति प्रदर्शन करने के लिए यह कार्यक्रम रखा गया था. बहुत ही दुर्भाग्य की बात है कि एक कंबल के लिए तीन लोगों की जान चली गई, कई लोग गंभीर रूप से अस्पताल में भर्ती है, इस घटना के लिए उन्होंने भाजपा को धिक्कार.है. आसनसोल में कंबल वितरण के दौरान जिस तरह से लोगों की जान गई है इस तरह की घटना आसनसोल में पहली बार घटी है वहीं विधायक ने माकपा के बारे में उन्होंने ने कहा कि एक समय था जब कुनुस्टोरिया कोलियरी में माकपा के शाशन काल मे उस समय किसी में साहस नहीं था की उसके खिलाफ कोई भी आवाज उठा सकें. इतने सालों में सीपीएम के द्वारा बंगाल में क्या किया गया. यह सबको मालूम है. जबकि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की सरकार आने के बाद चारो तरफ विकाश ही विकाश किया गया है. मौके पर संजय चौधरी ,शिशिर मंडल, हसीबुर रहमान, अंजन सरकार , अंगिरानंद हरिजन, बालेशवर मंडल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.










0 टिप्पणियाँ