दुर्गापुर- : दुर्गापुर स्टील टाउनशिप के चंडीदास इलाके में शुक्रवार की देर संध्या अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद( एबीवीपी) नेता निखिल राय के घर बम फेंक कर कुछ युवक फरार हो गए. बम की धमाके से पूरा परिवार समेत आसपास के लोग हजार सूचना पाकर दुर्गापुर केसीपी तथागत पांडे समेत पुलिस के कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे एवं मामले की जांच शुरू की.
मालूम हो कि निखिल राय शाम को अपने दोस्त के साथ बाजार घूमने गए थे. उसी दौरान दोस्त के जरिए खबर मिलने पर वह तुरंत घर पहुंचे. आकर देखा कि पूरा घर धुएँ से भर गया है. चारों ओर बिखरे हुए फर्नीचर, कांच के टुकड़े हैं. निखिल रॉय ने घटने के पीछे तृणमूल पर आरोप लगाया से कर रहे हैं. बमबाजी के बाद से छात्र नेता के परिवार में दहशत व्याप्त है.









0 टिप्पणियाँ