भाजपा एवं टीएमसी को छोडकर जिस भी दल की रीढ़ की हड्डी मजबूत होगी माकपा उसके साथ मिलकर चुनाव लड़ सकती है-मो0 सलीम






 रानीगंज-आने वाले निर्वाचन में माकपा तृणमूल कांग्रेस एवं भारतीय जनता पार्टी को छोडकर उस राजनेतिक दल के साथ चुनाव लड़ सकती है,जिसके रीढ़ की हड्डी मजबूत होगी .यह बातें गुरुवार को रानीगंज के गिरजा पाड़ा इलाके स्थित माकपा पार्टी कार्यालय में माकपा के राज्य महासचिव मोहम्मद सलीम ने पत्रकारों को संबोधित कर कहा. बीते तीन माह से माकपा के राज्य सम्पादक मंडली को लेकर जगह जगह सभा रैली कर लोगो को संगठित करने के लिए इस तरह का अभियान चला रही है. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके साथ माकपा नेता गौरांगो चटर्जी,पार्थो चटर्जी,पंकज रॉय सरकार उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि भाजपा और टीएमसी वामपंथी संगठनो के मजबूती को देखते हुए चाह रही है कि चाहे कोविड हो अदालत का फैसला किसी तरह आ जाये कि 2024 से पूर्व कोई निर्वाचन न हो परन्तु सीपीएम पंचायत चुनाव को लेकर पुरजोर तैयारी चला रही है, लाल झंडा बेहतर शिक्षा,लोगो को उनके अधिकार प्रदान करने एवं दुर्नीति के खिलाफ लड़ रही है, यही नहीं अगर मीडिया पश्चिम बंगाल में टीएमसी भाजपा को छोड़कर देखे तो सिर्फ बंगाल ही नहीं बल्कि पूरे देश में वामपंथी संग़ठन मजबूत हो रही है,एवं अप्रैल माह में संसद से सड़क तक सरकार को घेरने का जोरदार आंदोलन करेगी. भाजपा और तृणमूल कांग्रेस दोनों पर ही जोरदार प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा और तृणमूल कांग्रेस एक ही सिक्के के दो पहलू हैं और दोनों दलों के नेता ही भ्रष्टाचार में लिप्त है.ममता बनर्जी और अमित शाह एक कमरे में बन्द कर बात क्या कर रहे है,वह बात सामने नहीं आ रही है,जबकि प्रशाशनिक बैठक को मीडिया दिखाती है. ममता और मोदी सरकार के सेटिंग के विरुद्ध माकपा लड़ रही है. उन्होंने कहा कि राज्य में शुभेंदु अधिकारी,अभिषेक बनर्जी, कुणाल घोष,ममता बनर्जी के अलावा भी मीडिया के पास बाहरी खबर होनी चाहिए,पर मीडिया हमेशा यही खबर दिखाती है. कूछ मीडिया अवैधता को वैधता दिखाने के लिए कार्य करते नजर आ रही है. उन्होंने कहा कि जितेंद्र तिवारी या बाबुल सुप्रियो इनमें से हर कोई सिर्फ पार्टी बदलता है और वह सिर्फ इसलिए ताकि वह भ्रष्टाचार कर सके. भाजपा को केंद्र तो टीएमसी के भ्रष्टाचारी नेता को राज्य सरकार।बचा रही है. बच्चो को जो ड्रेस तक दी जा रही है,उसमें सिलाई से लेकर कपड़ो की कटाई तक में भी लूट हो रही है. इसके साथ ही उन्होंने दोनों पार्टियों के अंदर चल रही गुटबाजी का भी जिक्र किया और कहा कि दोनों पार्टियों में जो गुटबाजी चल रही है उसके चलते पूरे बंगाल में बम और गोली का साम्राज्य स्थापित हो गया है .उन्होंने कहा की बंगाल छोडकर आज पूरे देश में कि आज तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता ही तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या कर रहा है जिसका उदाहरण बीरभूम के बोगटुई में मिला उन्होंने कहा कि यह भ्रष्टाचारी नेता कभी भाजपा में चले जाते हैं तो कभी तृणमूल कांग्रेस में क्योंकि उनको पता है कि भाजपा में जाएंगे तो अमित शाह की पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां उनकी रक्षा करेंगी और तृणमूल कांग्रेस में आने पर बंगाल पुलिस उनकी रक्षा करेगी.मो0 सलीम ने कहा आसनसोल में कम्बल वितरण के घटना से लेकर आज तक सिर्फ उनके पास सिर्फ सीपीएम ही खड़ा है. उन्होंने बार बात पत्रकारिता पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि आज पत्रकार सिर्फ नेताओं की खबर कर रहे हैं उन्होंने कहा कि शुभेंदु अधिकारी जितेंद्र तिवारी कुणाल घोष पार्थो चटर्जी यह लोग खबर नहीं है या इनके बीच जो रस्साकशी चल रही है वह खबर नहीं है खबर यह है कि कांकसा में आवास योजना में धांधली के विरोध में हजारों की संख्या में महिलाएं और पुरुष सड़कों पर उतर आए उन्होंने कहा कि वामपंथी हमेशा जनता से जुड़े मुद्दों को उठाते हैं और जब आवास योजना में धांधली पर स्थानीय वीडियो को घेरा जाता है तो वह भाग खड़े होते हैं प्रशासन मुंह छुपाती फिरती है उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे लाल झंडा फिर से जोर पकड़ रहा है छात्र किसान मजदूर आम आदमी आंदोलन के लिए सड़कों पर उतर रहा है और अपने हक और हक की बात कर रहा है . आज मेडिकल कॉलेज के छात्र खुद चुनाव करवाने पर उतारू हैं जिस चीज के लिए राज्य सरकार ने ना कर दिया है छात्र उसे चुनाव को संपन्न करवाने पर आमादा है. जब यही जिद आम जनता में भी व्याप्त हो जाएगी तब भ्रष्टाचारी नेताओं की खैर नहीं. आम जनता के आंदोलन में बड़ी ताकत होती है जब टेट परीक्षा में पास नौकरी प्रत्याशियों द्वारा कोलकाता के राज पथ पर आंदोलन शुरू किया गया उसके बाद इस साल टेट की परीक्षा कराई गई. परीक्षा तो करवानी होगी चाहे वह टेट हो एसएससी हो या मदरसा हो शिक्षकों की नियुक्ति के लिए परीक्षा करवाना लाजमी है उन्होंने कहा कि अप्रैल में लाखों की तादाद में किसान मजदूर छात्र युवा संसद का घेराव करेंगे उन्होंने कहा कि वामपंथी इस आंदोलन को सड़क से लेकर संसद तक ले जाएंगे वहीं चीन के साथ चल रही भारत की तनातनी पर उन्होंने कहा कि वामपंथियों ने हमेशा से कहा है कि दो पड़ोसी देश आपस में हमेशा युद्ध की स्थिति में नहीं रह सकते हर समस्या का समाधान बोली से निकालना होगा न कि गोली से और आज भारत और चीन की सरकारें भी यही कह रही हैं उन्होंने कहा कि कुछ मीडिया हाउस हैं जो चैनल के स्टूडियो में दोनों देशों के बीच जंग करवाते रहते हैं.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली