दुर्गापुरः स्वप्न पूर्ण संस्था की ओर से रविवार की सुबह को बेनाचिटी सेंट्रल स्टोर के समीप रक्तदान शिविर आयोजित की गई थी रक्तदान शिविर में सहयोग किया दुर्गापुर महकमा वॉलंटरी ब्लड डोनरसफोरम के कार्यकर्ताओं ने। रक्त संग्रह दुर्गापुर महकमा अस्पताल की ओर से की गई इस दौरान उपस्थित दुर्गापुर पूर्व थे विधायक प्रदीप मजूमदार नगर निगम के मेयर अनिंदिता मुखर्जी एक नंबर बोरो चेयरमैन रीना चौधरी दो नंबर बोलो चेयरमैन रमा प्रसाद हालदार 18 नंबर वार्ड पार्षद दीपाली मंडल पार्षद मधुसूदन मंडल एम आई सी हेल्थ राखी तिवारी सहित संस्था के कार्यकर्ता मौजूद थे। विधायक प्रदीप मजुदार ने बताया कि रक्तदान महादान है इस तरह के कार्य व सभी को भाग लेना चाहिए इस गर्मी के समय में रक्त की कमी होती है इसलिए हम लोग संस्थाओं को कहते हैं कि रक्त की कमी को पूरा करने के लिए इस तरह के कैंप लगाया जाए ताकि रक्त की कमियों को पूरा किया जाए और युवाओं को सामने आना चाहिए रक्त देने के लिए युवाओं में जागरूकता की जरूरत है रक्त देने से शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती। रक्त महिला और पुरुष सभी को देना चाहिए इससे शरीर स्वस्थ रहता है। वहीं संस्था के गौरंगो मंडल ने बताया कि संस्था धीरे-धीरे विभिन्न सामाजिक कार्य मैं काम करते हुए आगे बढ़ रही है लॉकडाउन के समय गरीब लोगों में खाने का सामान वस्त्र आदि वितरण किए गए थे इसके बाद स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया था अब रक्तदान शिविर आयोजित की गई है जिसमें 50 लोग रक्तदान करेंगे आने वाले दिनों में संस्था आगे की तरफ और भी नए-नए कार्य करेगी।









0 टिप्पणियाँ