जामुड़िया : श्रीपुर फाड़ी अंतर्गत निंघा मोड़ के निकट एक गाड़ी की खलासी का हाईटेंशन के तार चपेट में आकर घटनास्थल पर मौत हो गयी. इस घटना से आसपास इलाके में अफरा तफरी मच गयी. जानकारी के अनुसार प्रतिदिन की तरह बाहर से आसनसोल आने वाले सब्जी गाड़ी में पानी मारने के लिए निंघा मोड़ में वाशिंग सेंटर में रोजाना आकर खड़ी होती है.इसी क्रम में बीते रात भी कृष्णा नगर से एक सब्जी लदी गाड़ी आकर खड़ी हुई थी, जब उसके खलासी गाड़ी के ऊपर पानी मारने के लिए खड़ा हुआ, उसी दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आकर घटनास्थल पर मौत हो गयी. इस घटना को देख कर भयवश गाड़ी की चालक मौके से फरार हो या. मृतक खलासी का कोई पहचान नहीं हो पाया. खबर पाकर श्रीपुर पुलिस फाड़ी की पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में कर कर पोस्टमार्टम करने के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया . प्रत्यक्षदर्शीयों म ने बताया कि यहाँ मौजूद वाशिंग सेंटर में रोजाना बाहर से सब्जी गाड़ी आती है, और सब्जी को ताजा रखने के लिए उसमे पानी मारी जाती है.उक्त वॉशिंग सेंटर में आकर यह सब्जी लदी खड़ी हुई सब्जी में पानी मारते हुए गाड़ी का खलासी हाईटेंशन तार के चपेट में आकर उसकी मौत हो गयी.









0 टिप्पणियाँ