महाशिवरात्रि के अवसर पर हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई शिवरात्रि, निकाली गई कलश यात्रा





 रानीगंज-महाशिवरात्रि के अवसर पर रानीगंज के विभिन्न शिव मंदिरों में प्रातः से ही पूजा अर्चना एवं शिव अभिषेक चलता रहा. इस अवसर पर विभिन्न शिव मंदिरों से कलश यात्रा एवं बैंड बाजे के साथ शोभा यात्रा भी निकाली गयी.





रानीगंज के ईस्ट कॉलेज पाड़ा स्तिथ श्री श्री सिद्धीदाता शिव मंदिर से भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी.जिसमें 351 महिलाओं ने जल से भरे कलश लेकर पूरे शहर का परिक्रमा किया .इस शोभा यात्रा में तरह-तरह के झांकी  मुख्य आकर्षण थे. साधु, संत एवं देवी देवताओं की झांकी इसमें शामिल थी.इस शोभा यात्रा में वार्ड नम्बर 88 के नव निर्वाचित पार्षद नेहा साव एवं वार्ड नम्बर 36 के पार्षद दिवेन्दु भगत के अलावा मंदिर कमिटी के प्रवीण पांडेय,बड्डू साव ,टूटू साव ,करण साव,छोटू साव,मन्नू रॉय आदि उपस्थित थे. प्रवीण पांडेय ने बताया कि बीते 24 वर्षो से यह आयोजन मंदिर कमिटी द्वारा की जा रही है. वहीं दूसरी ओर हटिया तलाब श्री चैताल काली मंदिर से 108 महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गयी. जो पूरे अंचल की परिक्रमा किया.मंदिर कमिटी की और से संतोष सिंह एवं प्रियंक मण्डल ने बताया कि बीते 25 से महाशिवरात्रि पर यह कलश यात्रा निकाली जाती है. गिरजापाड़ा स्तिथ श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर से भी 101 महिलाओं द्वारा बाजे गाजे के साथ कलश एवं शोभायात्रा निकाली गई. संस्था की ओर से गणेश साव ने बताया कि बीते तीन वर्षों से प्रत्येक शिवरात्रि के दिन पूरा दिन भर धार्मिक अनुष्ठान होता है. इस मंदिर में आज ही के दिन पंचमुखी हनुमान का प्राण प्रतिष्ठा हुआ था .पंडित विजय पांडेय एवं संदीप पाठक के द्वारा श्री हनुमान प्रभु की  पूजन हवन की गयी. सन्ध्या स्थानीय कलाकारों द्वारा भजन कीर्तन के साथ महाप्रसाद की व्यवस्था की गयी. यहां उपस्थित सीए महेंद्र साव ने बताया कि यह बहुत ही जागृत मंदिर है. मान्यता है कि भगवान हनुमान का पंचमुखी होने का अर्थात किसी भी क्षेत्र में किसी भी दिशा से दुख विपत्ति आने पर  पंचमुखी हनुमान उन विपत्तियों को हर लेते हैं.आयोजन को सफल बनाने में उत्तम सिंह,राजेश सिंह,परमानन्द सिंह,उत्तम भगत,मनोज शाव,श्याम सुंदर गुप्ता आदि की अहम भूमिका रही.बड़ा बाजार हनुमान मंदिर में भी सुबह से भक्तों का और से शिव अभिषेक का दौर चलता रहा एवं यहां के पंडितों ने सामूहिक रुद्राभिषेक किए ,जिसका प्रमुख संयोजक पण्डित  विद्या भूषण पाठक थे. रानीगंज कॉलेज पाड़ा स्तिथ  शिव मंदिर में भी बैद्यनाथ धाम के परंपरा के अनुसार यहां पूजा अर्चना की गयी. रानीसायर के जोड़ा मंदिर में सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने जलाभिषेक किये.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली