रानीगंज- बीते 18, 19 एवं 20 तारीख को आसनसोल स्तिथ पोलो ग्राउंड में हुए सुब डिविजनल एथलेटिक मीट में सफल हुए रांनीगंज एथलेटिक क्लब के 36 प्रतियोगियों को रांनीगंज मॉर्निंग वॉकर योगा ग्रुप की और से पुरुष्कृत किया गया.इस अवसर पर आसनसोल नगर निगम के 36 नम्बर वार्ड के पार्षद दिवेन्दु भगत ने कहा कि रानीगंज एथलेटिक क्लब के बच्चे एवं युवक युवतियां जिस रूप से प्रदर्शन किया और रानीगंज का मान बढ़ाया है, वह काबिले तारीफ है .इन 36 पुरुष्कार पाने वाले प्रतियोगियों में नंदिनी हासदा ने अंडर 14 में 600 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान, प्रीतम चतुर्वेदी 20 वर्ष के 1500 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान,अमन भगत अंडर 14 लांग जम्प में तृतीय स्थान प्राप्त किया.मॉर्निंग वॉकर योगा ग्रुप की ओर से रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव मनोज केसरी ने कहा कि इस स्टेडियम का मान बढ़ाने में रानीगंज एथलेटिक्स क्लब का अहम भूमिका है, इनके भूमिका से प्रभावित होकर हम लोग इनके साथ हैं और प्रयास करेंगे अधिक से अधिक पुरस्कार प्राप्त करें. समाजसेवी एवं मुख्य संयोजक बबलू सिंह ने कहा कि आयाम व्यायाम एक ऐसा धन है जो बाजार में नहीं बिकता. वास्तविक जीवन में शारीरिक गठन हमें सब कुछ प्रदान करती है,तन स्वस्थ रहने से मन भी स्वस्थ रहता है . कहा जाता है सबसे बड़ा निरोगी काया. रानीगंज एथलेटिक्स क्लब के प्रशिक्षक रवि कुमार सिंह ने कहा के कोरोना महामारी की वजह से हम लोग अभ्यास थोड़ा कम कर पाए, लेकिन स्थिति बदली है, और हम लोग फिर से पूरे शक्ति के साथ स्टेडियम में प्रवेश किए हैं .इस स्टेडियम की देन है कि प्रत्येक वर्ष काफी संख्या में युवकों को सैनिक तथा अन्य क्षेत्रों में नौकरी मिलती है.उन्होंने सभी विजयी प्रतियोगियों को जर्सी प्रदान करने के लिए बबलू सिंह के प्रति आभार जताया. मौके पर मॉर्निंग वॉकर योगा ग्रुप के अशोक अरोड़ा, ललित कुमार झुनझुनवाला, के पी सिंह, डॉक्टर कन्हैया केसरी, डॉ मनोज कुमार,प्रदीप सिंह,मनोज तिवारी,विजय गुप्ता,विमल बजोरिया आदि ने भी अपने हाथों से प्रतियोगियों को सम्मानित किया .









0 टिप्पणियाँ