जामुड़िया : आसनसोल नगर निगम के चुनाव की तिथि ज्यों-ज्यों नजदीक आ रही है .त्यों-त्यों सभी दलों के प्रार्थी अपने-अपने हैवीवेट नेताओं को लेकर प्रचार मैदान में उतर कर एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं. इसी क्रम में जामुड़िया के वार्ड संख्या 4 के भाजपा उम्मीदवार निरंजन सिंह के समर्थन में भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य अनिर्वाण गांगुली ने जामुड़िया बाजार में चाय पर चर्चा की तथा जामुड़िया बाज़ार में जनसंपर्क किया. इस दौरान उन्होंने दुकानदारों से भाजपा उम्मीदवार को जीत दिलाने की अपील की. उन्होने कहा कि जामुड़िया में आज भी भाजपा का जनाधार है.हमें यहाँ पर आकर लोगों का अच्छा सहयोग मिल रहा है ,और नगर निगम के चुनाव में इस वार्ड से भाजपा उम्मीदवार की जीत तय है. मौके पर संतोष सिंह, प्रमोद पाठक, निरंजन सिंह, रेणुका महतो, राणा बनर्जी, मनोज सिंह, अनिरुद्ध पासवान आदि उपस्थित थे.









0 टिप्पणियाँ