रानीगंज-रानीगंज के रानीसायर स्थित सिद्धू कानू स्टेडियम के पास आसनसोल नगर निगम के 93 नंबर वार्ड भाजपा प्रत्याशी शमशेर सिंह के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करने भाजपा नेता राहुल सिन्हा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला.
भाजपा नेता ने कहा की बंगाल को एक समय में सोने की चिड़िया कहा जाता था. इसका कारण यह था कि यहां शिक्षा, इलाज की सुविधा पूरे देश भर से ज्यादा थी.खाने की भी कोई दिक्कत नहीं थी, जिसकी वजह से भूखे लोग दूरदराज से बंगाल पहुंचते थे, लेकिन आज स्थिति बिल्कुल ही इसके विपरीत है. यहां शिक्षा, इलाज, वाणिज्य व्यवसाय सभी कुछ शुन्य पर चला गया है. बंगाल सरकार ऋण लेकर अपनी सत्ता चला रही है जिसकी भरपाई करना नामुमकिन है. भाजपा नेता ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि दीदी ने जनता को बड़े-बड़े सपने दिखाए हैं. राज्य में नए कल कारखाने खोलने का वादा किया, लेकिन कोई उनसे सवाल पूछे कि आखिर उन सब का क्या हुआ. राज्य में जमीन अधिग्रहण से लेकर कटमनी सहित कई ऐसी समस्याएं हैं जिसकी वजह से उद्योगपति उद्योग लगाने से डर रहे हैं. ममता दीदी जो नए-नए कल कारखाने लगाने की बात दोहरा रही है उन्हें भी इस बात की जानकारी है कि राज्य में उद्योगपति निवेश करने से डर रहे हैं और इसका कारण है टीएमसी सरकार. जनता सब जानती है और इसका जवाब आने वाले नगर निगम चुनाव में जरूर मिलेगा. इस कार्यक्रम में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सभापति सिंह, संतोष सिंह, शंकर चौधरी पवन सिंह, दिनेश सोनी, आनंद साव,सुरेश भदानी सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.









0 टिप्पणियाँ