रानीगंज-आने वाले नगर निगम चुनाव में 88 नंबर वार्ड से टीएमसी प्रत्याशी नेहा साव के समर्थन में बुधवार महिला तृणमूल कांग्रेस की तरफ से एक रैली निकाली गयी. रानीगंज टीडीबी कॉलेज के गेट के सामने से यह रैली शुरू होकर पीएन मालिया, दालपट्टी मोड़ ,इतवारी मोड़ ,थाना रोड होते हुए इस्ट कॉलेज पाड़ा में आकर समाप्त हुई. टीएमसी महिला कर्मियों द्वारा नेहा साव के पक्ष में वोट देने की जनता से अपील की गयी. महिला नेत्रियों का कहना है कि राज्य की मुख्यमंत्री महिलाओं के विकास के लिए कई कार्य की है, लक्ष्मी भंडार योजना भी उन्हीं में से एक है, इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने पैसे दिए जाते हैं ,ताकि वह अपने लिए कुछ संचय कर सके. राज्य में हर जगह महिलाओं के लिए कई सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है ,और यह सिर्फ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ही कर सकती है, उन्होंने आगे कहा कि अगर आसनसोल नगर निगम में एक बार फिर से टीएमसी की सरकार बनती है, तो सभी को लाभ मिलेगा. आज के इस रैली में महिला तृणमूल कांग्रेस की तरफ से पायल साव, चंद्रानी चंद्र, सांत्वना राय सहित कई महिला।टीएमसी कार्यकर्ता उपस्थित थी.









0 टिप्पणियाँ