रानीगंज-रानीगंज के आमरासोता राम बगान स्थित श्री माता वैष्णो देवी मंदिर का बुधवार 14 वार्षिक महोत्सव मनाया गया. इस दौरान 151 कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा महिला और कन्याओं द्वारा सिर पर जल भरकर निकाली गई थी.यह यात्रा करीबन 8 किलोमीटर तक निकाली गई.आयोजक मण्डली के सदस्य अशोक अरोरा ने बताया कि वार्षिक महोत्सव के तहत क लगातार 9 दिनों तक कार्यक्रम चलेगी, जिसमें 9 दिनों तक मथुरा से पधारे वेद व्यास जी द्वारा भागवत पाठ, के साथ भजन गायक द्वारा भजन कीर्तन और जागरण का भी आयोजन किया जाएगा, अंतिम दिन भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा ,जिसमें भक्त प्रसाद ग्रहण कर सकेंगे. वहीं दूसरी तरफ मारवाड़ी युवा मंच की तरफ से कलश यात्रा में भाग लेने वाले भक्तों के बीच एनएसबी रोड स्थित शनि मंदिर के पास चाय बिस्किट पानी की बोतल और कोल्ड ड्रिंक की सेवा प्रदान की गयी. रानीगंज मारवाड़ी युवा मंच के सचिव प्रभात अग्रवाल ने कहा कि रानीगंज मारवाड़ी युवा मंच हर वक्त ऐसे कार्यो में आगे रहता है. आज भी हमें भक्तों की सेवा करने का मौका मिला जिसे हमने अपने स्तर पर पूरा किया है. मारवाड़ी युवा मंच की तरफ से अध्यक्ष साकेत झुनझुनवाला, सचिव प्रभात अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्याम जालान, राजेश जिंदल, टोनी कयाल, विशाल बगड़िया और शुभम सिंघानिया उपस्थित थे. वहीं मंदिर कमेटी की तरफ से लंबू सिंह, रमेश यादव, अरविंद सिंह, अशोक अरोड़ा, कैलाश केडिया, रिंकू माहेश्वरी, ज्योति सिंह आदि उपस्थित थे. मुख्य अतिथि के रुप में रानीगंज ब्लॉक टाउन टीएमसी अध्यक्ष रुपेश यादव, साधन कुमार सिंह, जय राम सिंह, ज्योति सिंह उपस्थित थे.









0 टिप्पणियाँ