रानीगंज-अंग्रेजी नववर्ष के अवसर पर संत निरंकारी मंडल की और से संस्थाके दिल्ली मुख्यालय के निर्देशानुसार शुक्रवार को रानीगंज अंचल के जनप्रतिनिधियों को नए साल के उपलक्ष पर मासिक पत्रिका संत निरंकारी एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर रानीगंज शाखा के इंचार्ज दिलीप सिंह ने बताया कि नव वर्ष के अवसर पर रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी, रानीगंज के ब्लॉक मेडिकल अधिकारी मनोज शर्मा , आसनसोल नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के पूर्व एम आईसी दिवेन्दु भगत को संस्था के मासिक पत्रिका एवं पुष्प गुच्छ देकर नए वर्ष को लेकर अभिनंदन किया गया. वहीं शीघ्र ही रानीगंज के थाना प्रभारी सुदीप्त दासगुप्ता एवं अंडाल ब्लॉक टीएमसी अध्यक्ष कालो बरन मंडल को भी यह मासिक पत्रिका प्रदान कर अभिनंदन की जाएगी.
इस अवसर पर संस्था की ओर से शिक्षक नवल किशोर साव, रामसेवक प्रसाद, गौर चंद भगत, उत्तम भगत आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे.









0 टिप्पणियाँ