रानीगंज-रानीगंज शहर में एक के बाद एक विरोधी दलों के कर्मी टीएमसी में शामिल होते नजर आ रहे हैं. कुछ घंटे पहले जहां 500 माकपा-भाजपा समर्थकों ने टीएमसी पार्टी ज्वाइन की थी ,जिन्हें रानीगंज विधायक तापस बनर्जी ने झंडा पकड़ा कर शामिल करवाया था. वहीं कुछ देर बाद रानीगंज के धोबीपाड़ा, बाध्यकर पाडा तकरीबन 200 माकपा भाजपा कर्मी टीएमसी पार्टी में शामिल हुए. 89 नंबर वार्ड के तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार मुजम्मिल शहजादा अंसारी के नेतृत्व में इन लोगों को टीएमसी में शामिल करवाया गया. इस मौके पर संदीप भालोटिया, उज्जवल मंडल, आशीष घोष, मोहम्मद अरबाज आदि उपस्थित थे. इस दौरान टीएमसी पार्टी ज्वाइन करने वाले कर्मियों ने कहा कि बंगाल में ममता बनर्जी के सरकार के विकास कार्यों को देखते हुए ही उन्होंने टीएमसी पार्टी ज्वाइन की है.









0 टिप्पणियाँ