रानीगंज-विधानसभा चुनाव के बाद कोलकाता नगर निगम के चुनाव के चुनाव में भी टीएमसी ने भारी मतों से जीत हासिल कर ली है. कोलकाता के 144 वार्डों के लिए हुए चुनाव में टीएमसी को मिली जीत की खुशी में पूरा राज्य एक बार फिर से हरे गुलाल से पटा पड़ा है. राज्य के साथ ही रानीगंज विधानसभा क्षेत्र भी इस खुशी से अछूता नहीं रहा है. रानीगंज के टीडीबी कॉलेज में तृणमूल छात्र परिषद की तरफ से जमकर आतिशबाजी की जा रही है, स्टूडेंट यूनियन में शामिल छात्र-छात्राएं एक दूसरे को गुलाल लगाकर जश्न मना रहे हैं. इस दौरान सभी को लड्डू बांटकर जीत की बधाई दी जा रही है. इस दौरान जीएस रोहित दत्ता, तन्मय धांग, प्रीति सिंह, जिला जीएस तिथास बनर्जी, स्टूडेंट रिप्रेजेंटेटिव शिवम लाहा, सायन खान, डिस्ट्रिक्ट जीएस मुख्तार अशरफ उपस्थित थे.वहीं दूसरी तरफ टीएमसी अध्यक्ष रूपेश यादव के नेतृत्व में एतवारी मोड़ में टीएमसी की जीत की खुशी में जश्न मनाया जा रहा है. रुपेश यादव के नेतृत्व में सभी दुकानदारों, राहगीरों को हरा रंग लगा कर मिठाईयां खिलाकर जीत की बधाई दी जा रही है. इस खुशी पर टीएमसी टाउन अध्यक्ष रूपेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा विकास की बयार बह रही है, जिससे जनता भलीभांति वाकिफ है और इसका परिणाम है कि आज विरोधी दल को मुंहतोड़ जवाब मिला है. विरोधी दल भले ही जीत की ताल ठोके ,लेकिन जनता है वह सब कुछ जानती है. आज के इस कार्यक्रम में साधन सिंह, स्वरूपपति, मोहम्मद पप्पू उपस्थित थे.









0 टिप्पणियाँ