आसनसोल : बाराबनी विधानसभा क्षेत्र के नूनी ग्राम पंचायत के बाउरी पाड़ा के एक ही परिवार के दो भाइयों की हत्या के बाद सोमवार को जिला प्रगतिशील बाउरी समाज के लोगों ने पीड़ित परिवारों के परिजनों से मिले। इस दौरान उन्होंने अशोक बाउरी, बुधन बाउरी और उनके बहनोई हारू बाउरी के परिवार को प्रशासनिक और आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की है। मौके पर समाज के जिलाध्यक्ष समीर बौरी, डोमोहानी प्रमुख रूमा सिंह, बाराबनी पंचायत समिति के सदस्य सुलेखा बाउरी, शिबू बौरी, छोटन बाउरी, संग्राम, बापटन, काजल, बिलू, श्रीचरण, गणेश बाउरी सहित अन्य मौजूद थे।









0 टिप्पणियाँ