अंडाल --- अंडाल ब्लाॅक के खास काजोडा में दशहरा के शुभ अवसर पर खास काजोड़ा कोलियरी दुर्गापूजा कमेटी की ओर से नई मिसाल पेश की गयी. कमेटी के चेयरमैन विष्णुदेव नोनिया के नेतृत्व में सभी जाती धर्म के लोग एक साथ जमा होकर एक भाई भाईचारे को कायम रखते हुए.सभी समुदाय (हिंदू, मुस्लिम,सिख ,ईसाई ) के लोगों ने गले मिलकर तथा एक दूसरे को मिठाई, लड्डू ,जलेबी खिलाकर दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं दिया. इस संबंध में विशुणदेव नोनिया ने कहा यह दशहरा पर्व एक ऐसा पर्व है.जो हमे बुराई पर अच्छाई की जीत और एक दुसरे के साथ कैसे मिल- जूलकर रहना चाहिए, इसकी शिक्षा देती है.जैसे की प्रभू राम ने रावण को मारकर सच्चाई की जीत कायम किया था ,ठीक उसी तरह सभी को भाई चारा बनाकर रहने का मिसाल यह दशहरा हमे सीखाती है.इस अवसर पर मनोज नोनिया,काजोडा ग्राम पंचायत प्रधान पान किष्टो नोनिया,जितेंद्र नोनिया, दिनेश प्रसाद, विजय अधिकारी, प्रताप कुमार तथा समस्त पूजा कमेटी के सदस्य गण मौजूद रहे.









0 टिप्पणियाँ