कोलकाता (पीबी टीवी): लगभग तीन साल तीन महीने बाद पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षामंत्री पार्थ चटर्जी को जेल से रिहाई मिल गई। अस्पताल में 203 दिन बिताने के बाद आज वे रिहा हुए और सीधे अपने नाकतला स्थित घर के लिए रवाना हुए।
गौरतलब है कि पार्थ चटर्जी को शिक्षक नियुक्ति घोटाले के मामले में गिरफ्तार किया गया था। लंबे समय तक जेल और अस्पताल में रहने के बाद अब उनकी रिहाई से राजनीतिक हलकों में নতুন हलचल शुरू हो गई है।









0 टिप्पणियाँ