88 नंबर वार्ड के शिव मंदिर से 33 किलो का विशाल घंटा चोरी, कीमत ₹35,000; एस्बेस्टस तोड़कर दिया गया घटना को अंजाम



रानीगंज.- रानीगंज के 88 नंबर वार्ड अंतर्गत ईस्ट कॉलेज पाड़ा इलाके में स्थित श्री श्री सिद्धीदाता शिव मंदिर में चोरी की एक सनसनीखेज घटना सामने आई है.चोरों ने मंदिर का एक विशाल घंटा चुरा लिया, जिसका वजन तकरीबन 33 किलोग्राम बताया जा रहा है और जिसकी वर्तमान कीमत लगभग 35,000 रुपये आँकी गई है.


मंदिर कमेटी से जुड़े वीरेन बाउरी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि रोज की तरह जगत यादव नामक व्यक्ति सुबह मंदिर की साफ-सफाई करने आए थे.सुबह सबसे पहले उन्हीं की नजर चोरी पर पड़ी। उन्होंने तुरंत अन्य लोगों को सूचित किया.


जांच में पता चला कि अपराधियों ने चोरी करने के लिए एक सुनियोजित तरीका अपनाया. मंदिर में रंग-रोगन के लिए रखी गई लकड़ी की सीढ़ी का इस्तेमाल करके वे ऊपर चढ़े. इसके बाद उन्होंने छत के एस्बेस्टस को तोड़कर उस लोहे की रॉड को काट दिया जिससे घंटा लटका हुआ था, और घंटे की चोरी कर ली गयी.


बताया जा रहा है कि अपराधी मंदिर के पीछे के दरवाजे से भीतर घुसे थे. मंदिर में रोजाना साफ-सफाई करने वाले जगत यादव ने बताया कि वह पिछले दो सालों से मंदिर में सेवा दे रहे हैं.उन्होंने कहा, "रोज की तरह मैं आज भी सुबह 4:30 बजे मंदिर में सफाई के लिए आया था.मैंने देखा कि एस्बेस्टस टूटा हुआ है और मंदिर का मुख्य घंटा गायब है."


इस पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है और रानीगंज पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मंदिर कमेटी और स्थानीय निवासियों ने पुलिस से जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने और घंटे को बरामद करने की मांग की है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली