रानीगंज.- रानीगंज के 88 नंबर वार्ड अंतर्गत ईस्ट कॉलेज पाड़ा इलाके में स्थित श्री श्री सिद्धीदाता शिव मंदिर में चोरी की एक सनसनीखेज घटना सामने आई है.चोरों ने मंदिर का एक विशाल घंटा चुरा लिया, जिसका वजन तकरीबन 33 किलोग्राम बताया जा रहा है और जिसकी वर्तमान कीमत लगभग 35,000 रुपये आँकी गई है.
मंदिर कमेटी से जुड़े वीरेन बाउरी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि रोज की तरह जगत यादव नामक व्यक्ति सुबह मंदिर की साफ-सफाई करने आए थे.सुबह सबसे पहले उन्हीं की नजर चोरी पर पड़ी। उन्होंने तुरंत अन्य लोगों को सूचित किया.
जांच में पता चला कि अपराधियों ने चोरी करने के लिए एक सुनियोजित तरीका अपनाया. मंदिर में रंग-रोगन के लिए रखी गई लकड़ी की सीढ़ी का इस्तेमाल करके वे ऊपर चढ़े. इसके बाद उन्होंने छत के एस्बेस्टस को तोड़कर उस लोहे की रॉड को काट दिया जिससे घंटा लटका हुआ था, और घंटे की चोरी कर ली गयी.
बताया जा रहा है कि अपराधी मंदिर के पीछे के दरवाजे से भीतर घुसे थे. मंदिर में रोजाना साफ-सफाई करने वाले जगत यादव ने बताया कि वह पिछले दो सालों से मंदिर में सेवा दे रहे हैं.उन्होंने कहा, "रोज की तरह मैं आज भी सुबह 4:30 बजे मंदिर में सफाई के लिए आया था.मैंने देखा कि एस्बेस्टस टूटा हुआ है और मंदिर का मुख्य घंटा गायब है."
इस पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है और रानीगंज पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मंदिर कमेटी और स्थानीय निवासियों ने पुलिस से जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने और घंटे को बरामद करने की मांग की है.












0 टिप्पणियाँ