कार्तिक पूर्णिमा पर रानीगंज में 225 निशान के साथ निकली भव्य 'भाव ध्वज यात्रा'



रानीगंज: कार्तिक पूर्णिमा के मंगलमय अवसर पर रानीगंज में भक्ति और उत्साह का अद्भुत नजारा देखने को मिला. बड़ा बाजार स्थित हनुमान मंदिर परिसर में सुबह से ही विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया, जिसकी मुख्य कड़ी भव्य 225 निशान यात्रा रही.



यह निशान यात्रा प्रातः श्री सीताराम जी मंदिर से शुरू हुई और पूरे शहर की परिक्रमा करते हुए बड़ा बाजार स्थित हनुमान मंदिर पहुँची, जहाँ श्री हनुमान प्रभु को ध्वजा (निशान) अर्पित की गई.श्री हनुमान चालीसा संघ रानीगंज के प्रमुख ओमप्रकाश बाजोरिया ने बताया कि बीते 30 वर्षों से संघ द्वारा कार्तिक पूर्णिमा पर यह निशान यात्रा निकाली जाती है.इस वर्ष यात्रा में 225 निशान सहित सैकड़ों भक्त शामिल थे.यात्रा के दौरान नगर "जय हनुमान ज्ञान गुन सागर" के जयघोष से गूंज उठा. सैकड़ों श्रद्धालु, महिलाएं पुरूष शोभायात्रा में शामिल हुए, और भक्तों का उत्साह देखते ही बनता था.



कार्तिक पूर्णिमा: देव दीपावली का महापर्व

मंदिर के प्रधान पुरोहित विद्याभूषण पाठक ने कार्तिक पूर्णिमा के धार्मिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हिंदू सनातन धर्म में कार्तिक पूर्णिमा का बहुत महत्वपूर्ण स्थान है, क्योंकि इस दिन 'देव दीपावली' मनाई जाती है.यह माना जाता है कि इस दिन स्वर्ग से देवता भी आकर दीपावली मनाते हैं.पाठक जी ने कहा कि इस पवित्र अवसर पर बड़ा बाजार के हनुमान मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं.शाम को मंदिर प्रांगण में भजन गायक असित कुमार उर्फ सीतु दा और जयप्रकाश बर्मन भजनों की प्रस्तुति देंगे, जिसके बाद कीर्तन और ज्योत जलाने का भी आयोजन होगा.



 धार्मिक सौहार्द का उदाहरण

इस धार्मिक आयोजन के दौरान रानीगंज गुरुद्वारा कमेटी द्वारा भक्तों के लिए सराहनीय व्यवस्था की गई थी. कमेटी ने निशान यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए चाय, पानी, बिस्कुट और कोल्डड्रिंक की व्यवस्था की, जो धार्मिक सौहार्द का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत करता है.

संघ प्रमुख ओमप्रकाश बाजोरिया ने बताया कि बड़ा बाजार हनुमान मंदिर को "मनोकामना मंदिर" के रूप में भी जाना जाता है। ऐसी मान्यता है कि जो भक्त सालासर हनुमान धाम नहीं जा पाते, वे यहां दर्शन कर समान पुण्य प्राप्त करते हैं.

श्रद्धा, आस्था और उत्साह से ओतप्रोत यह भव्य आयोजन रानीगंज की धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत को दर्शाता है.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली