Champion Security Ad Pbtv

रानीगंज में अनोखी ठगी: पुलिसकर्मी बनकर बुजुर्ग महिला से लाखों के सोने के गहने लूटे




रानीगंज: रानीगंज थाना क्षेत्र के पंजाबी मोड़ चौकी अंतर्गत श्री खाटू श्याम मंदिर के समीप सदानंद चक्रवर्ती लेन में बुधवार सुबह लगभग 8:30 बजे एक हैरान करने वाली घटना सामने आई.दो अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने एक बुजुर्ग महिला को झांसा देकर उनके सोने के गहने लूट लिए और फरार हो गए.



घटना की सूचना मिलते ही रानीगंज थाना और पंजाबी मोड़ चौकी की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. इसके बाद आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी सेंट्रल टू विमान कुमार मिर्धा ने भी घटनास्थल का दौरा किया और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं.



पीड़ित महिला चंद्रकला गढ़वाला प्रातः श्री श्याम मंदिर से सामने स्तिथ अपने घर की गली में पैदल लौट रही थीं, तभी दो व्यक्तियों ने उन्हें रोका. इनमें से एक व्यक्ति ने खुद को पुलिसकर्मी बताया और कहा कि इलाके में पुलिस का आदेश है कि कोई भी सोने के गहने पहनकर न घूमे. उसने एक अन्य व्यक्ति को आम नागरिक के तौर पर पेश करते हुए पहले उससे अपने सोने के गहने उतरवा लिए. इसके बाद, उसी कथित पुलिसकर्मी ने चंद्रकला गढ़वाला से भी अपने सोने के आभूषण उतारने को कहा.


पीड़ित महिला के बेटे राजकुमार गढ़वाला तथा पप्पू गढ़वाला ने बताया कि उनकी मां डर गईं और उन्होंने अपने हाथ की सोने की चेन, सोने की दो चूड़ियां और एक अंगूठी निकालकर उस व्यक्ति को दे दी. ठग ने उन गहनों को एक कागज में मोड़ा और फिर उन्हें एक प्लास्टिक की थैली में डालकर चंद्रकला गढ़वाला को वापस दे दिया. इसके बाद दोनों अपराधी मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए.


कुछ देर बाद जब चंद्रकला गढ़वाला ने प्लास्टिक की थैली खोलकर देखी तो उनके होश उड़ गए. थैली में रखे गहने नकली थे और उनके असली सोने के आभूषण गायब थे. उन्होंने तुरंत अपने परिजनों और इलाके के लोगों को इस घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया.


राजकुमार गढ़वाला ने बताया कि अपराधियों ने उनकी मां से लगभग तीन से साढ़े तीन लाख रुपये के सोने के गहने ठग लिए हैं.


पीड़ित महिला चंद्रकला गढ़वाला ने बताया कि जब उन्हें एहसास हुआ कि उनके साथ ठगी हुई है, तब तक अपराधी मौके से फरार हो चुके थे. पुलिस इस अनोखे तरीके से हुई ठगी की घटना की गहन जांच कर रही है और अपराधियों की तलाश जारी है. इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है और लोगों में डर का माहौल है.ज्ञात रहे कि श्री श्याम मन्दिर में रोजाना हजारों को संख्या में भक्तो का आगमन होती है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 रानीगंज के विशिष्ट समाजसेवी एवं गौ भक्त भगवती प्रसाद क्याल का निधन, भाव विभोर लोगों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 रानीगंज में रंगों और उमंगों का त्योहार होली धूमधाम से मनाया गया
 जामुड़िया बाजार में कपड़े के शोरूम में भीषण आग, लाखों का नुकसान
 रानीगंज के आनंदलोक अस्पताल को एम्स के स्तर की बनाई जाएगी -उद्योगपति महेंद्र शर्मा
 आस्था का केंद्र रांनीगंज के पीर बाबा के मजार पर उर्स हुई आरम्भ,