Champion Security Ad Pbtv

रानीगंज के श्री खाटू नरेश मंदिर का प्रथम स्थापना दिवस पर तीन दिवसीय भव्य आयोजन

शोभायात्रा से हुई शुरुआत, उमड़े श्याम भक्त,





महाकाल के मंदिर से आये जय महाकाल मण्डल टीम की नृत्य मुख्य आकर्षण का केंद्र

रानीगंज, 8 फरवरी: रानीगंज के नरेश श्री खाटू श्याम मंदिर का तीन दिवसीय प्रथम स्थापना दिवस तथा 40 वां श्री श्याम महोत्सव शनिवार को भव्य शोभायात्रा के साथ शुरू हुआ.बीते वर्ष 22 फरवरी को नेताजी सुभाष रोड स्थित इस नव निर्मित भब्य श्री श्याम मंदिर का स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न हुआ था.इस वर्ष तिथि के अनुसार एकादशी, द्वादशी एवं त्रयोदशी के तिथि के अनुसार यह प्रथमं वर्ष प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया गया है.





शोभायात्रा में उमड़ा जनसैलाब

एकादशी के प्रातः श्री श्याम प्रभु की निशान यात्रा निकाली गई,जिसमें 551महिला पुरुष श्री श्याम भक्त निशान लिए हुए थे,जबकि हजारों की संख्या में भक्तगण इसमें शामिल थे.शोभायात्रा सीआर रोड स्तिथ श्री सीताराम जी मंदिर से निकलकर इतवारी मोड, मारवाड़ी पट्टी, बड़ा बाजार, पीएन मालिया रोड, शिशु बागान मोड, नेताजी सुभाष रोड होते हुए वापस श्री श्याम मंदिर पहुंची, जहां ध्वजा लिए हुए यह सैकड़ों भक्तों ने श्री खाटू श्याम नरेश को ध्वज अर्पित किया.




शोभायात्रा में विभिन्न झांकियां एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम

शोभायात्रा में श्री रथ पर सवार खाटू श्याम प्रभु की झांकी, शिव पार्वती, घोडे की बग्घी पर सवार श्री राम परिवार की झांकी के साथ उज्जैन के महाकाल मंदिर से पधारे जय महाकाल मंडल के योगेश द्विवेदी द्वारा प्रस्तुत जागरण आरती इस शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण का केंद्र थी,वही रामगढ़ से आए सुनामी बेंड कोलकाता से आए परंपरागत राधिका श्री कृष्ण के नृत्य टीम, उड़ीसा से आये केरल बैंड पार्टी तथा कृष्णा नगर से आये क्लब बेंड ने शोभायात्रा को और भी आकर्षक बना दिया.


तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान

मंदिर कमेटी के सक्रिय सदस्य बिमल सराफ ने बताया शोभायात्रा के पश्चात शनिवार की सन्ध्या को श्री श्याम ज्योत के तहत एकादशी कीर्तन में कोलकाता से पधारे भजन गायक पंकज अग्रवाल अपने सुरीली भजन से तीन बाण धारी नरेश को अपने भजनों से रिझाएंगे, जबकि 9 फरवरी अर्थात द्वादशी के दिन श्री रानी सती दादी जी का मंगल पाठ दोपहर से किया जाएगा, जिसमें पश्चिम बंगाल के विभिन्न स्थानों एवं झारखंड तथा अन्य राज्यों से भी भक्त यहां मौजूद रहेंगे, 751 महिलाएं इस मंगल पाठ में हिस्सा लेंगी. यह मंगल पाठ कोलकाता से आए केशव मधुकर के सानिध्य में किया जाएगा.


प्रथम प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर 10 फरवरी अर्थात सोमवार को श्री बालाजी सत्संग समिति कोलकाता के पाठ वाचक नंदू जी पेरिवाल के सानिध्य में श्री हनुमान चालीसा पाठ एवं सुंदरकांड पाठ किया जाएगा. संध्या को भजन प्रवाह के दौरान जयपुर से पधारने वाली रजनी राजस्थानी, हर्षिता डीडवानिया तथा कोलकाता के मोनू सुल्तानिया द्वारा भजनों के गंगा- जमुना- सरस्वती में भक्तो को गोता लगवाएंगे.


आयोजन को सफल बनाने में इनका रहा योगदान

यह आयोजन सुरजगढ़ दरबार के श्रेध्य हजारीमल सैनी,नरसिंह बांध,बालाजीधाम के श्रेध्य संतोष भाइजी हिसार के श्रेध्य गौरव शर्मा के सानिध्य में की गई है.आयोजन को सफल बनाने में मंदिर कमेटी के अध्यक्ष विष्णु शराफ़, महासचिव पवन केजरीवाल, कार्यक्रम के संयोजक तथा शोभायात्रा के संयोजक अरुण राजपुरिया एवं राहुल केजरीवाल, मंदिर कमेटी के कोषाध्यक्ष विनोद बंसल, पप्पू माटोलिया, मुरारी जोशी, सांवरमल सिंघानिया, संदीप शर्मा सहित तमाम मंदिर कमेटी के सदस्यों ने अहम भूमिका निभा रहे है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 रानीगंज के विशिष्ट समाजसेवी एवं गौ भक्त भगवती प्रसाद क्याल का निधन, भाव विभोर लोगों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 रानीगंज में रंगों और उमंगों का त्योहार होली धूमधाम से मनाया गया
 जामुड़िया बाजार में कपड़े के शोरूम में भीषण आग, लाखों का नुकसान
 रानीगंज के आनंदलोक अस्पताल को एम्स के स्तर की बनाई जाएगी -उद्योगपति महेंद्र शर्मा
 आस्था का केंद्र रांनीगंज के पीर बाबा के मजार पर उर्स हुई आरम्भ,