जामुड़िया- विद्रोही कवि काजी नजरुल के जन्म स्थल चुरुलिया में सोमवार को पंचम वर्ष काव्य महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमे लगभग 100 कवियों और साहित्यकारों की उपस्थिति में यह चुरुलिया काव्य महोत्सव पूरा हुआ. इसमें मंच पर अध्यक्ष घनश्याम राय, कार्तिक चौधरी, बिप्लब चक्रवर्ती, मुख्य अतिथि इस कविता के कवि संपादक ज़हर मिश्रा, तारकनाथ मंडल, स्वदेश पत्रिका के संपादक काजी अख्तर हुसैन, कवि काजी रेजाउल करीम व अन्य लोग थे. मिताली घोष ने कार्यक्रम का गीत प्रस्तुत किया ओर काजी अख्तर हुसैन ने स्वागत भाषण दिया. कवि जहर मिश्रा प्रदीप प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम की शुरुआत कर कविता पाठ किया. इस दौरान लग्न उषा अखबार के संपादक गौर कारक, नीलोत्पल रॉयचौधरी, समर साहा, दीपू काजी, संजीवन बनर्जी, बंटी बनर्जी, सुर्मिला घोष, पूर्णिमा मंडल, संध्या माजी, मुक्ति हाजरा, बकुल बनर्जी, अचिंत्यकुमार गट्टी, शुक्ला गट्टी, हमीदा काजी, मोमितुल साजी, प्रदीप कुमार चक्रवर्ती, कल्याण दासगुप्ता, यासीन मंडल, अस्टुनिंदिता सेन, अपर्णा देवघरिया कवि एवं संपादक के द्वारा इस काव्य महोत्सव का कुशलता पूर्वक संचालित किया गया.
0 टिप्पणियाँ