आसनसोल : पश्चिम बंगाल राज्य सरकार के डायरेक्टर ऑफ इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग के द्वारा पश्चिम बर्दवान जिले का अपरेंटिस मेला सोमवार को आसनसोल के कन्या पुर स्थित कन्यापुर पॉलिटेक्निक परिसर में आयोजित किया गया।इस मेले में 11 कंपनियां आई हैं। जो आईटीआई किए हुए छात्र छात्राओं को 1 साल के लिए अप्रेंटिस ट्रेनिंग देंगीं।जिसके बाद वह छात्र-छात्राएं पूर्ण रूप से स्किल्ड हो जाएंगे।इसकी जानकारी देते हुए कॉलेज के अधीक्षक रत्न सरकार ने कहा कि पश्चिम बर्दवान जिले का अप्रेंटिस मेला यहां आयोजित की गई है। हम लोगों का 1000 प्रशिक्षुओं को एक साल के लिए प्रशिक्षण देने का लक्ष्य है। हालांकि उतने छात्र-छात्राओं ने अपना पंजीकरण नहीं करवाया है। हम लोगों के पास 500 छात्र छात्राओं ने पंजीकरण कराया था।जिसमें आज 162 छात्र-छात्राओं का हाजिरी है।जो स्थानीय हैं। हालांकि यहां पश्चिम बर्दवान जिला के अलावा राज्य के अन्य जिलों के भी छात्र-छात्राएं भाग ले सकते हैं।उन्होंने कहा कि हालांकि राज्य के अन्य जिलों में भी आईटीआई के द्वारा भी अप्रेंटिस मेला कराई जा रही है। लेकिन बर्दवान जिला का मेला यहां लगा है।









0 टिप्पणियाँ