रांनीगंज -रानीगंज के लाइफ लाइन माने जाने वाले नेताजी सुभाष बोस रोड में नेताजी प्रतिमा के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 60 पर प्रातः हुई धसान से दहशत फैल गई. स्थानीय लोगों ने मामले को आज सुबह करीब साढ़े छह बजे देखा। आसनसोल नगर नियमावली के रानीगंज बोरो टू के कर्मचारी घटना स्थल पर आ गये घटना के कारण रानीगंज मे ट्रैफिक जाम लग गयी, शहर के लगभग प्रत्येक कनेक्टिंग रोड और एन एस बी रोड में जाम लग गयी है.
स्थानीय निवासियों के एक वर्ग ने शिकायत की है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 60 पर बार-बार गिरने से क्षेत्र के आम लोग भयभीत हैं। आपको बता दें कि पूर्व में इस स्थान पर एक कुंआ था । लोगों को आशंका है इस तरह की और भी धसान की घटनाएं हो सकती हैं घटना स्थल पर पहुंचे आसनसोल नगर निगम के एम एमआईसी दिव्येंदु भगत ने कहा कि जमीन के नीचे आर्च हाइड्रिन है जिसकी फीलिंग सही से ना होने के कारण अक्सर इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं उन्होंने रानीगंज शहर के लोगों को भयभीत होने से मना किया और कहा कि आसनसोल नगर निगम हमेशा उनके साथ है उन्होंने बताया कि स्कूल मोड़ के पास भी आर्च ड्रेन है वहां भी इस तरह की घटना की आशंका जताई जा रही उन्होंने बताया कि रानीगंज ट्रैफिक विभाग को भी हिदायत दी गई है कि घटना से इलाके में ट्रैफिक जाम की स्थिति ना हो वही आसनसोल नगर निगम के रानीगंज बोरो के असिस्टेंट इंजीनियर कौशिक सेन गुप्ता ने कहा की जमीन के नीचे आर्च हाई ड्रेन है । इसके अलावा यहां बी एस एन एल के कई चेंबर भी हैं जो जमीन के बहुत नीचे है । उन्होंने बताया की यह धसान काफी दूर तक फैला हुआ है। उन्होने बताया कि नगर निगम के अधिकारी घटना का जायजा ले रहे हैं और और पूरे धसान क्षेत्र का जायजा लेने के बाद ही यह तय हो पाएगा कि इसका समाधान किस तरह से निकाला जाएगा वही यहां काम कर रहे नगर निगम के एक कर्मचारी ने बताया कि जब तक पूरे धसान प्रभावित क्षेत्र का जायजा नहीं लिया जा सकेगा तब तक यह बताना मुश्किल है कि यह धसान किस वजह से हुआ उन्होंने बताया कि धसान की खबर पाकर वह लोग यहां आ गए थे और अपने उच्च अधिकारियों के निर्देश के अनुसार काम शुरू कर दिया। नहीं इस इलाके के एक बुजुर्ग निवासी ने बताया कि जिस जगह पर धसान की घटना घटी है वहां पर एक कुआं हुआ करता था जहां से पूरे रानीगंज को पानी की आपूर्ति होती थी उन्होंने बताया कि नीचे 6 इंच मोटा पाइप है जो कि बहुत पहले लगाया गया था हो सकता है कि उस पाइप के टूटने से यह घटना हुई है उन्होंने कहा कि किसी को भी डरने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि रानीगंज के इस हिस्से में जहां तक उनको जानकारी है अवैध खदानों का कोई खतरा नहीं है
0 टिप्पणियाँ