बांकुडा, 8 जुलाई:-सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत बांकुडा ट्रैफिक विभाग द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान को और प्रभावशाली बनाने के लिए स्कूली बच्चों को भी इससे जोड़ा गया. बांकुडा गर्ल्स प्राइमरी स्कूल की छात्राओं ने अनूठे तरीके से लोगों को यातायात नियमों के पालन का संदेश दिया.
छात्राओं ने सड़क पर उन दोपहिया वाहन चालकों को फूल और चॉकलेट भेंट किए, जो बिना हेलमेट के वाहन चला रहे थे. इसके साथ ही उन्होंने लोगों को ट्रैफिक नियमों से संबंधित पर्चे (लीफलेट) भी वितरित किए, जिनमें हेलमेट पहनने और सड़क सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई थीं.
छात्राओं का कहना था कि हेलमेट न पहनने की वजह से दुर्घटना के समय गंभीर चोट लगने का खतरा बढ़ जाता है. साथ ही, बाइक चलाते वक्त मोबाइल पर बात करना भी दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण बनता है. इस तरह का अभियान चलाकर वे समाज को जागरूक करने में योगदान देने पर गर्व महसूस कर रही थीं.
बांकुडा गर्ल्स प्राइमरी स्कूल की प्रधान शिक्षिका, श्रीमती अनुभा दत्त ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा, "ट्रैफिक नियमों का पालन करना हमारी जिम्मेदारी है. दुर्भाग्यवश बहुत से लोग इन नियमों को नजरअंदाज कर देते हैं. आज हमारे स्कूल के विद्यार्थियों ने ट्रैफिक विभाग के आह्वान पर इस अभियान में भाग लिया और समाज को एक महत्वपूर्ण संदेश दिया."
बांकुडा ट्रैफिक विभाग की यह पहल न केवल प्रभावशाली रही, बल्कि बच्चों को भी सामाजिक जिम्मेदारी से जोड़ने का एक प्रेरणादायक उदाहरण बन गई. उम्मीद की जा रही है कि इस अभियान से लोगों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना और मजबूत होगी.
0 टिप्पणियाँ