Champion Security Ad Pbtv

खराब सड़क से गुस्साए ग्रामीण, महिलाओं ने किया पंचायत का घेराव



बांकुड़ा, पश्चिम बंगाल: मानसून की शुरुआत होते ही बांकुड़ा जिले के रायपुर प्रखंड की ढेको ग्राम पंचायत के अंतर्गत काशीडांगा से बक्शी तक 2 किलोमीटर लंबी कच्ची सड़क ग्रामीणों के लिए मुसीबत बन गई है। यह सड़क अब पूरी तरह से चलने लायक नहीं बची है, जिसमें बड़े-बड़े गड्ढे और जलजमाव हो गया है, जिससे आवागमन अत्यंत जोखिम भरा हो गया है।



स्थानीय सूत्रों के अनुसार, ग्रामीणों द्वारा बार-बार अनुरोध किए जाने के बावजूद, तृणमूल-द्वारा-संचालित ग्राम पंचायत ने इस सड़क को पथश्री परियोजना या प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत पक्का करने की कोई पहल नहीं की। सड़क की खराब स्थिति के कारण छात्रों को 2 किलोमीटर दूर बक्शी बाजार स्थित स्कूलों तक जाने में भारी परेशानी हो रही है, जिससे उनकी शिक्षा भी प्रभावित हो रही है।



आज, सड़क की मरम्मत में हो रही देरी से आक्रोशित गांव की महिलाओं ने ढेको ग्राम पंचायत का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया। सूचना मिलने पर जब पुलिस ग्राम पंचायत पहुंची, तो स्थानीय लोगों ने पुलिस का भी घेराव कर विरोध जताया। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए, असवास पंचायत समिति ने सड़क की शीघ्र मरम्मत करने का निर्णय लिया।


प्रदर्शनकारी महिलाओं ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही कोई कार्रवाई नहीं की गई तो भविष्य में और बड़ा आंदोलन किया जाएगा। एक स्थानीय पंचायत सदस्य (जो कांग्रेस से चुनी गई हैं) ने आरोप लगाया कि तृणमूल द्वारा संचालित ग्राम पंचायत उन्हें अपने क्षेत्र में विकास कार्य करने से रोकती है। हालांकि, स्थानीय रायपुर पंचायत समिति सदस्य और बिजली अधिकारी ने सड़क की खराब स्थिति को स्वीकार करते हुए जल्द मरम्मत का आश्वासन दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 आस्था का केंद्र रांनीगंज के पीर बाबा के मजार पर उर्स हुई आरम्भ,
 रानीगंज में रंगों और उमंगों का त्योहार होली धूमधाम से मनाया गया
 जामुड़िया बाजार में कपड़े के शोरूम में भीषण आग, लाखों का नुकसान
 रानीगंज के श्री श्याम मन्दिर में 15 हजार श्री हनुमान चालीसा पाठ भक्तो ने किया
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से