Champion Security Ad Pbtv

रानीगंज से अमरनाथ यात्रा पर निकले शिव भक्त: शिव शक्ति जन सेवा संस्थान और मॉर्निंग वॉकर योगा ग्रुप ने किया सम्मान


रानीगंज-रानीगंज में रविवार शिव शक्ति जन सेवा संस्थान और उसकी शाखा, रानीगंज मॉर्निंग वॉकर योगा ग्रुप के सहयोग से अमरनाथ यात्रा पर जा रहे शिव भक्तों के एक दल को सम्मानित किया गया.इस कार्यक्रम में 15 शिव भक्तों को दुपट्टा और माला पहनाकर उनकी सुरक्षित एवं सफल यात्रा की कामना की गई.


यात्रा का उद्देश्य और सुरक्षा व्यवस्था

इस अवसर पर, अमरनाथ यात्रा के दल प्रमुख तरुण बर्मन ने बताया कि हाल ही में कश्मीर के पहलगाम में हुई घटना के कारण इस बार अमरनाथ यात्रा के प्रति उत्साह में थोड़ी कमी देखी गई थी,हालांकि, अब जब स्थिति सामान्य हो गई है, लोग फिर से बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए प्रस्थान कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि रानीगंज से 85 भक्त रजिस्ट्रेशन करवाये थे ,जिनमें 30 लोगों का एक दल आज अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुआ है. यह दल 8 जुलाई को जम्मू पहुंचेगा, 9 जुलाई को बालताल और 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के दिन यात्रा के लिए आगे बढ़ेगा.


तरुण बर्मन ने जोर देकर कहा कि वे पिछले एक दशक से रानीगंज अंचल और आसपास के क्षेत्रों के शिव भक्तों को अमरनाथ यात्रा पर ले जाते आ रहे हैं. इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार करना है. उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान संस्था पहाड़ी क्षेत्रों में भी सेवा कार्य करती है, ताकि सभी भक्तों को सुविधा और मार्गदर्शन मिल सके. उन्होंने हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर बात करते हुए कहा कि इससे लोगों के मन में थोड़ी आशंका जरूर पैदा हुई थी, लेकिन आज सुबह ही रानीगंज का एक जत्था अमरनाथ यात्रा करके लौटा है, जिन्होंने बताया कि वहां स्थिति बिल्कुल सामान्य है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. प्रशासन के सुरक्षा इंतजामों पर विश्वास और देवाधिदेव महादेव का आशीर्वाद लेकर वे यात्रा पर निकल रहे हैं.यह दल 17 जुलाई को रानीगंज वापस लौट आएगा.


समाजसेवियों ने दी शुभकामनाएँ

मॉर्निंग वॉकर योगा ग्रुप के संयोजक अशोक अरोड़ा और ललित झुनझुनवाला ने इस मौके पर कहा, "यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हमें ऐसे पुण्य कार्य में सहभागी बनने का अवसर मिला. हम सभी आज पूरे विश्व में शांति की कामना करते हैं और विश्वास रखते हैं कि भगवान शिव ही इस पृथ्वी के रक्षक हैं."


कार्यक्रम में के पी सिंह,डॉक्टर कन्हैया केसरी, डॉ मनोज कुमार, डॉ राजेश गुप्ता, सीए महेंद्र साव, प्रदीप सिंह, विवेक बगड़िया ,रबी केशरी सहित कई प्रमुख समाजसेवियों ने भी उपस्थित होकर यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं को सम्मानित किया और उनकी सुरक्षित तथा सफल यात्रा की कामना की.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 आस्था का केंद्र रांनीगंज के पीर बाबा के मजार पर उर्स हुई आरम्भ,
 रानीगंज में रंगों और उमंगों का त्योहार होली धूमधाम से मनाया गया
 जामुड़िया बाजार में कपड़े के शोरूम में भीषण आग, लाखों का नुकसान
 रानीगंज के श्री श्याम मन्दिर में 15 हजार श्री हनुमान चालीसा पाठ भक्तो ने किया
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से